आज ही के दिन 53 रन पर सिमट गयी थी वेस्टइंडीज की टीम 1

क्रिकेट जगत के इतिहास में आए दिन कई रिकॉर्ड बने हैं तो कई सारे टूटे भी हैं। कभी ये रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी बनाता हैं तो कभी ऐसे रिकॉर्ड कोई टीम बनाती हैं। आज से करीब 32 साल पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। जब कैरेबियाई टीम एक टेस्ट मैच खेलने लिए पाकिस्तान के दौरे पर गयी थी। उस समय वेस्टइंडीज की टीम 53 रन पर ऑलआउट हो गई थी। बता दे पाकिस्तान की जमीन पर ये सबसे कम था।

मैच के दौरान क्या हुआ था

क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, 1986 में कैरेबियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। जिसका पहला टेस्ट मैच फैसलाबाद में खेला गया थे। ये मैच 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक खेला जाना था। लेकिन पकिस्तान गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के कारण ये मैच पहले दिन ही समाप्त हो गया।

Advertisment
Advertisment

पकिस्तान टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और पहली पारी में 159 रन बनाये। जिसका जवाब देते हुए वेस्टइंडीज ने 248 रन बनाए। दो दिन तक तो इस खेल में वेस्टइंडीज की पकड़ मजबूत थी। लेकिन पकिस्तान के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी के दौरान शानदार बल्लेबाजी की और 328 रन बना दिए। अब चौथी पारी के लिए वेस्टइंडीज की टीम को जीतने के लिए 240 रन बनाने थे।

आज ही के दिन 53 रन पर सिमट गयी थी वेस्टइंडीज की टीम 2

53 रन पर ऑल आउट थी टीम

वेस्टइंडीज के लिए जीत का लक्ष्य आसान तो नहीं था। लेकिन इसे और मुश्किल बना दिया पाकिस्तान गेंदबाजों ने। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज की टीम का कोई भी बल्लेबाज कादिर की स्पिन के सामने नहीं टिक पाया। इस वजह से पूरी वेस्टइंडीज की टीम महज 53 रन पर ऑल आउट हो गयी।

पाक की जमीं पर सबसे कम स्कोर

बता दे पकिस्तान की जमीन पर किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे कम टेस्ट मैच स्कोर हैं। पकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ ये टेस्ट मैच 186 रनों के साथ आसानी से जीत गयी थी। उस समय कैरेबियाई टीम में ग्रीनिज, हॉर्पर, मॉर्शल और विवियन रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ी भी मौजूद थे।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।

Advertisment
Advertisment