कोहली-कुम्बले के विवाद पर हसी ने लिया कुंबले का पक्ष, विराट कोहली के लिए कह दी ये चौकाने वाली बात 1

‘मिस्टर क्रिकेटर’ नाम से प्रसिद्ध आॅस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल हसी वर्तमान समय में तमिलानाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। क्रिकेट मैच के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ियों का हमेशा सम्मान करने में विश्वास रखने वाले हसी से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि एक युवा क्रिकेटर में वे क्या सबसे पहले देखना पसंद करेंगे? जिसके जवाब में हसी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि ‘प्रतिभा से पहले अच्छा चरित्र एक खिलाड़ी में होना जरूर चाहिए।’

माइकल हसी ने कुम्बले-कोहली के बीच के विवाद पर कहीं यह बात-

Advertisment
Advertisment

कोहली-कुम्बले के विवाद पर हसी ने लिया कुंबले का पक्ष, विराट कोहली के लिए कह दी ये चौकाने वाली बात 2

 

कोहली के बीच के विवाद के बारे में पूछा गया तब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,“क्रिकेट खेल के दौरान कई ऐसे मौके आते हैं, जब कप्तान और कोच के बीच एक आम राय नहीं बन पाती। जिसकी वजह से कभी-कभी तकरार के रूप मे यह बन जाती है। जब ऐसी बातें मीडिया में आती हैं तो वह सुर्खियां बनने लगती है।”

हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें विश्व के कुछ चुनिंदा कप्तानों की श्रेणी में रखा।

Advertisment
Advertisment

हसी ने कुम्बले का किया समर्थन-

 

कोहली-कुम्बले के विवाद पर हसी ने लिया कुंबले का पक्ष, विराट कोहली के लिए कह दी ये चौकाने वाली बात 3

 

भारत के पू्र्व मुख्य कोच अनिल कुम्बले के बारे में बात करते हुए आस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने यह कहा कि, “अनिल कुम्बले एक महान पूर्व  भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होने भारतीय क्रिकेट के कोच जैसी अहम पद की भूमिका को भी बखूबी निभाया। कोच और कप्तानी के बीच का सबंध महत्वपूर्ण होता है, जिसका सम्मान करते हुए अनिल कुम्बले ने कोच के पद को छोड़कर एक बहुत सही फैसला किया, जिसका मै पूरी तरह समर्थन करता हू।”

 

कोहली-कुम्बले के विवाद पर हसी ने लिया कुंबले का पक्ष, विराट कोहली के लिए कह दी ये चौकाने वाली बात 4

 

कोहली के कप्तानी की बात करते हुृए हसी ने आगे कहा कि,‘ मै हमेशा कोहली के कप्तानी का फैन रहा हूं। मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाफ आक्रामक खेल और कप्तानी के लिए उच्च मानक तय करना विराट का यह तरीका मुझे बहुत पंसद आता है।’

हसी के हैं शानदार रिकाॅर्ड-

 

कोहली-कुम्बले के विवाद पर हसी ने लिया कुंबले का पक्ष, विराट कोहली के लिए कह दी ये चौकाने वाली बात 5

 

42 वर्षीय माइकल हसी ने आॅस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी करके कई विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम किए। हसी ने 79 टेस्ट मैच खेलकर 51.52 के शानदार औसत से 6,235 रन बनाये, जिसमें 19 शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारी शामिल है। इसके अलावा अर्न्तराष्ट्रीय वनडे कैरियर में उनहोंने कुल 185 क्रिकेट मैच आॅस्ट्रेलिया की तरफ से खेले। वनडे क्रिेकट मैच के दौरान हसी ने कुल 48.15 के औसत से 5,442 रन बनाये।