वीडियो: जब युवा धोनी को सरेआम ब्रायन लारा ने कहा, "चल अब जा" 1
photo credit : google

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अपने शांत खेल के लिए पहचाने जाने वाले महेंद्रसिंह धोनी जब टीम में आये थे, उस समय भारत की टीम 2006 में टेस्ट मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर गयी हुयी थी, उस समय भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे और ये धोनी के कैरियर की चौथी टेस्ट मैच सीरिज थी, जिसका पहला टेस्ट एंटीगुआ में खेला जा रहा था , जिसमे धोनी के आउट होने पर कुछ विवाद हो गया था और बाद में ब्रायन लारा ने उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कह दिया था.महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के चैरिटी डिनर में किया उस गेंदबाज़ का खुलासा, जिससे उन्हें लगता था सबसे ज्यादा डर

ब्रायन लारा चिढ़ गए थे

Advertisment
Advertisment

वीडियो: जब युवा धोनी को सरेआम ब्रायन लारा ने कहा, "चल अब जा" 2

2006 में टेस्ट मैच के दौरान धोनी और वसीम जाफर काफी अच्छे बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय जाफर उस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा खेल रहे थे, वही धोनी अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसमे उनके एक कैच पर अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया जिसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा काफी चिढ़ गए थे और धोनी के पास जाकर उन्हें समझाने लगे और उनसे मैदान छोड़ने के लिए कहने लगे जिसके बाद धोनी और जाफर आपस में बात करने लगे और टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ इस पूरे मामले को ड्रेसिंग रूम से देख रहे थे.

धोनी ने लारा के समझाने पर छोड़ दिया था मैदान

वीडियो: जब युवा धोनी को सरेआम ब्रायन लारा ने कहा, "चल अब जा" 3
photo credit : google

इस टेस्ट मैच में भारतीय पारी का 151 वां ओवर चल रहा था, जो कि वेस्टइंडीज की तरफ से डेव मोहम्मद ओवर कर रहे थे, उस समय जाफर दोहरा शतक बना कर खेल रहे थे और धोनी भी अपनी पूरी लय के साथ खेल रहे थे उस समय धोनी ने उस ओवर की पांचवी गेंद पर मिड विकेट पर उठा कर शॉट खेला और वहां पर फील्डिंग कर रहे डारेन गंगा ने कैच को पकड़ लिया, जिसके बाद अंपायर को उनके कैच पर संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत धोनी को मैदान छोड़ने से रोक लिया, जिसके बाद लारा ने धोनी से मैदान छोड़ने के लिए कहा.विराट कोहली ने आखिरकार बताया क्यों धोनी जैसे मैच फिनीशर से पहले हार्दिक पांड्या को दी बल्लेबाजी का मौका

Advertisment
Advertisment

मेरा विश्वास करो गंगा ने साफ़ कैच पकड़ा है

वीडियो: जब युवा धोनी को सरेआम ब्रायन लारा ने कहा, "चल अब जा" 4

उस मैच में अंपायरिंग कर रहे असद रउफ ने डारेन गंगा के कैच को पकड़ने के बाद तुरंत उस समय साइमन टॉफेल के पास गए, जिसके बाद दोनों ही अंपायर ने ये निर्णय लिया कि तीसरे अंपायर के पास जाना चाहिए और टीवी में रिप्ले देखने के बाद ये साफ नहीं हो सका, कि गंगा ने उस कैच को साफ़ पकड़ा है या नहीं, जिसके बाद अंपायर ने धोनी को आउट नहीं दिया और लारा इस निर्णय से खासे नाराज नजर आये और उन्होंने तुरंत अंपायर को जाकर समझाने लगे कि मेरा विश्वास करो गंगा ने इस कैच को साफ पकड़ा है.जिसके इशारे पर चलता है आधा भारत, उसी से परेशान हुई भारतीय टीम और कप्तान कोहली, नहीं चाहते है साथ रहना

यहाँ पर देखिये लारा और धोनी के बीच का वीडियों