ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज में एक बार फिर हुआ फेदबदल, 2 मैचो को लेकर हुआ फेरबदल 1
Australia's batsman James Faulkner (2nd R) and (2nd L) shakes hands with Indian players after the third one-day international cricket match between India and Australia at the MCG in Melbourne on January 17, 2016. AFP PHOTO / Saeed KHAN -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE / AFP / SAEED KHAN (Photo credit should read SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ ही दिनों में भारत के दौरे पर आनी है। ऑस्ट्रेलिया टीम का भारत दौरा तो तय था लेकिन जिस तरह से इस सीरीज को लेकर पिछले दिनों संकट के बादल मंडराए हैं जिसके कारण बीसीसीआई ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे को लेकर कोई कार्यक्रम जारी नहीं कर पायी था। इसके पीछे सबसे बड़ा वजह ये रही कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आतंरिक विवाद के कारण असमंजस की स्थिति बन रही थी।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज में एक बार फिर हुआ फेदबदल, 2 मैचो को लेकर हुआ फेरबदल 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज के  कार्यक्रम में घोषित

ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज और दो टी-20 मैचों की सीरीज को लेकर सस्पेंस के हटते ही बीसीसीआई ने इस दौरे के कार्यक्रम को जारी कर दिया जिसमें अब ऑस्ट्रेलियाई टीम  के इस दौरे को लेकर पहले  होने वाली वनडे सीरीज 17 सितंबर से चेन्नई में होने वाले पहले वनडे मैच के  साथ शुरू होगी। इसके बाद दूसरे वनडे मैच 21 सितंबर को कोलकाता में  जिसके बाद तीसरा वनडे मैच 24 सितंबर को नागपुर में, चौथा वनडे मैच 28 सितंबर को बैंगलुरू में और पांचवा और अंतिम वनडे मैच 1 अक्टूबर को इंदौर में होने का फैसला किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज में एक बार फिर हुआ फेदबदल, 2 मैचो को लेकर हुआ फेरबदल 3

इंदौर और नागपुर वनडे मैच होंगे आपस में स्वैप

Advertisment
Advertisment

इस तरह से कार्यक्रम के रहने की पूरी तरह  से  संभावना है हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने तो ये कार्यक्रम जारी तो नहीं किया है  लेकिन शनिवार को ये खबर आ रही हैं कि 24 सिंतबर को नागपुर में होने वाला तीसरा वनडे मैच और 1 अक्टूबर को इंदौर में होने वाला आखिरी वनडे मैच आपस में स्वैप कर दिए जाएंगे। खबर ये है कि अब इंदौर में होने वाला आखिरी मैच अब 24 सितंबर को तीसरे वनडे के रूप में खेला जाएगा। जहां ततक बात करें बीसीसीआई की तो उन्होनें तो इसस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इन दोनों ही क्रिकेट संघो द्वारा ये कहा जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज में एक बार फिर हुआ फेदबदल, 2 मैचो को लेकर हुआ फेरबदल 4

नागपुर में 24 सितंबर की जगह 1 अक्टूबर को खेला जाएगा मैच

इस तरह से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए स्थानों को स्वैप करने को लेकर नागपुर  के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि “बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने संपर्क में आकर सूचित किया गया है  कि हम तीसरे के बजाय पांचवें मैच की मेजबानी करेंगे। क्योंकि इंदौर की अपनी समस्याएं हैं। हमें अनौपचारिक रूप से बताया गया है  कि हम 24 सितंबर की जगह 1 अक्टूबर को मैच की  मेजबानी करेंगे।”

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज में एक बार फिर हुआ फेदबदल, 2 मैचो को लेकर हुआ फेरबदल 5