वीडियो- एक बार फिर महेन्द्र सिंह धोनी बने टीम के कप्तान, कप्तानी अनुभव से वार्नर को दिखाया बाहर का रास्ता 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच नागपुर में खेला जा रहा है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस पांचवें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड और एरोन फिंच ने एक बार फिर से जबरदस्त शुरूआत देते हुए एक मजबूत नींव रखी।

वीडियो- एक बार फिर महेन्द्र सिंह धोनी बने टीम के कप्तान, कप्तानी अनुभव से वार्नर को दिखाया बाहर का रास्ता 2

Advertisment
Advertisment

डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने एक बार फिर से दी जबरदस्त शुरूआत

पिछले मैच के शतकधारी डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने शानदार शुरूआत दी जिसके बाद एरोन फिंच 32 रन बनाकर चलते बने। इसके कुछ देर बाद  स्टीवन स्मिथ भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और पैवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरे छोर पर डेविड वार्नर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।

डेविड वार्नर ने लगातार दूसरे मैच में अपना शानदार दमखम दिखाते हुए 50 से पास का स्कोर पूरा कर लिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम की जिम्मेदारी वार्नर के कंधो पर आ गई।

वीडियो- एक बार फिर महेन्द्र सिंह धोनी बने टीम के कप्तान, कप्तानी अनुभव से वार्नर को दिखाया बाहर का रास्ता 3

Advertisment
Advertisment

महेन्द्र सिंह धोनी ने वार्नर के खिलाफ कोहली को फील्ड के लिए दी सलाह

डेविड वार्नर को आउट करने से पहले मैदान में बड़ा ही शानदार दृश्य देखने को मिला। जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली स्लिप में खड़े होकर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से कुछ सलाह मशविरा कर रहे थे, जिसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने कोहली को फील्ड प्लेसमेंट को ठीक करने में मदद की।

विराट कोहली ने महेन्द्र सिंह धोनी के बताए फील्ड प्लेसमेंट से फील्डिंग को सेट किया। जिसमें विराट कोहली को लॉंग ऑन पर इशारा किया और वहां पर कोहली ने फील्ड को सेट किया।

वीडियो- एक बार फिर महेन्द्र सिंह धोनी बने टीम के कप्तान, कप्तानी अनुभव से वार्नर को दिखाया बाहर का रास्ता 4

एक बार फिर से काम कर गई धोनी की सलाह, चंगुल में फंसे वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 23वें ओवर में गेंदबाजी के लिए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल आए। अक्षर पटेल के इस ओवर की दूसरी गेंद पर वार्नर ने गेंद को लॉंग ऑन पर खेल दिया जिस पर वहां पर खड़े मनीष पांडे ने शानदार कैच लेकर डेविड वार्नर की पारी का अंत किया।

खतरनाक नजर आ रहे डेविड वार्नर को आउट कराने में एक बार फिर से महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने कप्तानी अनुभव को दिखाया और कोहली को सलाह दी। धोनी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो ऐसे ही महान कप्तान नहीं कहें जाते हैं।

https://twitter.com/84107010ghwj/status/914423909688082432?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fcricket%2Fwatch-virat-kohli-alters-field-ms-dhonis-advise-pays-off-immediately%2F