WC 2023: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिए अभी से सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं। वहीं, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी बहुत जल्द ही किया जा सकता है। जबकि इस साल भी ऐसा लग रहा है कि, टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका नहीं दिया जा सकता है। जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप में एक सरप्राइज एंट्री करा सकते हैं।
रोहित शर्मा शामिल कर सकते हैं इस दिग्गज स्पिनर गेंदबाज को शामिल
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। जबकि इस वर्ल्ड कप में भी हमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिन्हें टीम में इस बार जगह मिल सकती है।
बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा टीम में दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकते हैं। क्योंकि, रविचंद्रन अश्विन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें साल 2011 और 2015 वर्ल्ड कप खेलने का भी अनुभव है। जबकि भारत की पिचों पर रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाजी भी करते हैं।
युजवेंद्र चहल के साथ हो सकती है नाइंसाफ़ी
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को विराट कोहली की कप्तानी में साल 2019 में वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला था। जबकि युजवेंद्र चहल के साथ साल 2021 में बहुत बड़ी नाइंसाफ़ी हुई थी। बता दें कि, साल 2021 में पुरे साल युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका मिला था लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें टीम में मौका नहीं मिला और स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को टीम मैं शामिल किया गया था।
वहीं, 2022 में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनकी जगह पर पूरे टूर्नामेंट में अश्विन को मौका दिया गया जबकि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है और वर्ल्ड कप 2023 की टीम से युजवेंद्र चहल को बाहर किया जा सकता है जबकि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है और वर्ल्ड कप 2023 की टीम से युजवेंद्र चहल को बाहर किया जा सकता है।