IPL: पुलिस ने एक और सट्टेबाज गिरोह का किया पर्दाफाश, आईपीएल पर की जा रही थी फिक्सिंग सर्च ऑपरेशन जारी 1

आईपीएल धूम धड़ाके के साथ शुरु हो चुका है. चौकों छक्कों की बारिश का क्रिकेट प्रेमी लुफ्त उठा रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का खेल भी चल रहा है. अब एक सट्टेबाज को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा है.

यह मामला 13 अप्रैल का है जब मुंबई इंडियन्स और सनराइजर के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में मुंबई इंडियन्स की हार हुई थी. जबकि इस रोमांचक भरे मुकाबले में सनराइजर की टीम ने अंतिम ओवर में बाउंड्री लगाकर जीत दर्ज की थी.

Advertisment
Advertisment

IPL: पुलिस ने एक और सट्टेबाज गिरोह का किया पर्दाफाश, आईपीएल पर की जा रही थी फिक्सिंग सर्च ऑपरेशन जारी 2

मैच के दौरान धनबाद पुलिस को सट्टेबाज गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने रेड कर एक सट्टेबाज को पकड़ लिया था. इस बारे में जानकारी देते हुए धनबाद के डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने धनबाद रेलवे स्टेशन के पास डायमंड क्रासिंग पर छापेमारी की और एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को छापेमारी के दौरान एक 11,500 रुपए, एक मोबाइल और सट्टेबाजी से जुड़े कुछ कागज मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी का कहना था कि इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए एक सर्च ऑपरेशन जारी है.

IPL: पुलिस ने एक और सट्टेबाज गिरोह का किया पर्दाफाश, आईपीएल पर की जा रही थी फिक्सिंग सर्च ऑपरेशन जारी 3

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें आईपीएल के दौरना एक बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी होती है. हर बार पुलिस कई सट्टेबाजों को गिरफ्तार करती है. लेकिन इस धंधे पर पूरी तरह से नकेल कसने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है. आईपीएल के शुरु होने के कुछ दिन पहले ही एक याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में सट्टेबजी के संबंध में एक याचिका दायर करते हुए आईपीएल को रोकने की अपील की थी.

याचिकाकर्ता का कहना था कि आईपीएल के दौरान होने वाली सट्टेबाजी को रोकने के लिए जो नियम हैं वह इस धंधे को रोकने के लिए काफी नहीं है. हालांकि जज ने आईपीएल को रोकने से तो इनकार कर दिया था. लेकिन इस पर सुनवाई के लिए एक तारीख तय की थी.