17 मार्च, 2018 को इन दो देशों के बीच खेला गया एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास का ऐतिहासिक 4000वां मुकाबला 1

भारत और बंगलादेश के बीच आज टी20 मैच खेला जाने वाला है लेकिन अगर यह वनडे होता और कल खेला जाता तो एक नया कारनामा बन जाता। चलो कोई बात नहीं, इसको लेकर विस्तार से बात करते है। बात यह हैं कि कल क्रिकेट जगत में एक दिवसीय अर्थात वनडे फोर्मेट का 4000वां मुकाबला खेला गया था जिसमें दो टीमों ने यह ऐतिहासिक मैच खेला है। लेकिन यह मैच किसी बड़ी टीमों के बीच नहीं बल्कि पापुआ न्यू गिनी और हांग कांग के बीच खेला गया था।

17 मार्च, 2018 को इन दो देशों के बीच खेला गया एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास का ऐतिहासिक 4000वां मुकाबला 2

Advertisment
Advertisment

बता दें कि यह मुकाबला कल हरारे में पापुआ न्यू गिनी और हांग कांग के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने कुल 48.2 ओवर में महज 200 रन बनाए थे लेकिन ये 200 रन भी हांग कांग के लिए भारी पड़ गए क्योंकि हांग कांग की टीम महज 142 रन ही बना पायी और ऑल आउट हो गयी जिसके चलते यह मैच पापुआ न्यू गिनी ने 58 रनों से जीत लिया। इसी के साथ यह 4000वां वनडे मुकाबला भी हमेशा के लिए पापुआ न्यू गिनी के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।

17 मार्च, 2018 को इन दो देशों के बीच खेला गया एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास का ऐतिहासिक 4000वां मुकाबला 3

ज़रा इन पर भी नजर डालिए

– पहला एकदिवसीय मुकाबला जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में 5 जनवरी 1971 को खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली थी।

Advertisment
Advertisment

– 1000वां मुकाबला– इसी बीच आपको बात दें कि 4 संख्या में पहला मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 24 मई 1995 को खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज को जीत हासिल हुई थी।

– 2000वां मुकाबला- यह मुकाबला जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच साल 2003 के 10 अप्रैल को खेला गया था उसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी।

– 3000वां मुकाबला- एक बार फिर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को ऐसा ऐतिहासिक मैच खेलने का मौका क्योंकि यह 3000वां मैच था जो 22 जून- 2010 को खेला गया था उसमें इंग्लैंड को जीत मिली थी।

– 4000वां मुकाबला- यह मैच पापुआ न्यूगिनी और हांग कांग के बीच 17 मार्च 2018 को खेला गया जिसमें पापुआ न्यू गिनी ने जीत हासिल की।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।