साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन के बाद भड़के कोच, कहा सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों की जगह पक्की 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच डेरेन लीमेन ने दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद किया बड़ा खुलासा. डेरेन ने केवल चार खिलाड़ियों के बारे में कहा कि इनकी जगह टीम में है पक्की बाकी किसी भी खिलाड़ी के बारे में कुछ भी कहना अभी संभव नही है.

ऑस्ट्रेलिया टीम की हालात इस समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ अच्छी नही चल रही है. पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के हाथों व्हाईटवाश और अब तीन टेस्ट मैचो की सीरीज में 2-0 से सीरीज में मिली हार से काफी निराश और मायूस है.

Advertisment
Advertisment

इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच डेरेन लीमेन ने चार खिलाड़ियों के बारे में कहा कि इनकी जगह टीम में तो पक्की है लेकिन बाकी के खिलाड़ियों को मेहनत करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन पर फूटा कप्तान स्टीव स्मिथ का गुस्सा, ऑस्ट्रेलिया और साथी खिलाड़ियों के लिए ये क्या कह दिया

लेमन ने कहा, कि

” इस समय टीम में कुछ खिलाड़ी अपने नाम के अनुरूप नही खेल रहे हैं. जिसके चलते हम मैच हार रहे हैं. अभी फिलहाल कप्तान स्मिथ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड को कुछ अलग करने की जरुरत नही है. अन्य खिलाड़ियों को जगह बनाने के लिए शेफील्ड शील्ड में मैच खेलकर या विकेट लेकर या रन बनाकर जगह पक्की करनी होगी.”

ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी इन्निंग्स में 20 ओवर्स से भी कम बल्लेबाजी की और उसे पारी तथा 80 रन से हार मिली.

Advertisment
Advertisment

यह लगातार पांचवी बार है, जब ऑस्ट्रेलिया टीम को 100 या उससे अधिक रनों से हार का सामना करना पड़ा है. कंगारूओं के साथ क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसे लगातार 5 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़े: राजकोट टेस्ट के दौरान एक बार फिर देखने को मिला कोहली-गंभीर विवाद

अभी के हालात देखकर तो यही लगता है कि टेस्ट में भी अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को वनडे की तरह व्हाइटवाश करेगा. तीसरा टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जायेगा जो कि दिन और रात का होगा.