विश्व का एकलौता भारतीय खिलाड़ी जिसने भारत के लिए खेले हैं 6 आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल 1

भारतीय क्रिकेट टीम भले ही पिछले 7 सालों से कोई आईसीसी खिताब ना जीत सकी हो लेकिन वह हर बार ही मैगा इवेंट में पसंदीदा टीमों में शुमार होती है. असल में भारतीय टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित होते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे मैच विनर खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईसीसी के 6 फाइनल मैच खेले हैं.

युवराज सिंह ने खेले हैं 6 आईसीसी फाइनल मैच

युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

विश्व क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले युवराज सिंह ने आईसीसी के 6 फाइनल मैच खेले हैं. असल में 2000 में युवराज ने भारतीय क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा था. इसके बाद से तो ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

युवराज ने चैंपिंयस ट्रॉफी 2002, आईसीसी विश्व कप 2003, आईसीसी टी20 विश्व कप 2007, आईसीसी विश्व कप 2011, आईसीसी टी20 विश्व  कप 2017 और आईसीसी टी20 विश्व कप 2014 के फाइनल मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

टीम के लिए किया शानदार प्रदर्शन

         सन् विपक्षी टीम का नाम    फाइनल स्कोर          बॉल्स
2002 श्रीलंका DNB DNB
2003 ऑस्ट्रेलिया 24 34
2007 पाकिस्तान 14 19
2011 श्रीलंका 21 24
2014 श्रीलंका 11 21
2017 पाकिस्तान  22  31

युवराज सिंह ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 व 2011 एकदिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं कि युवराज ने किस फाइनल में कितने रन बनाए.

जैसे -2002  में युवराज की बल्लेबाजी ही नहीं आई थी. 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 गेंद पर 24 रन की पारी खेली. 2007 में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 19 गेंद पर 14 रन बनाए. 2011 में श्रीलंका के खिलाफ 24 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली. 2014 में 21 गेंद पर 11 रन बनाए. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी 31 गेंदों पर 22 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

2011 में युवी ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

वनडे में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ़ द सीरीज'
image : yuvraj singh fan club

युवराज सिंह ने वैसे तो हमेशा ही टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया है मगर यदि आप उनके 2007 टी 20 विश्व कप व 2011 विश्व कप की बात करें तो वाकई उनके आंकड़ें हैरान कर देने वाले हैं. दिग्गज खिलाड़ी ने 2007 में लीग मैच के दौरान पहले तो इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर इतिहास कायम कर  लिया.

इसके बाद युवी ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलते हुए 21 रन बनाए. इसके साथ ही टूर्नामेंट में युवी ने कुल 362 रन व 15 विकेट्स लिए. इसके लिए उन्हें मैच ऑफ द प्लेयरस के खिताब से नवाजा गया. इतना ही नहीं युवराज एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी विश्व कप में 350+रन व 15 विकेट्स लेने का कारनामा किया है.