रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में दिखा अजीब नजारा, एक ही अंपायर को दोनों छोर से करनी पड़ी अंपायरिंग 1

भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी क्रिकेट 2019-20 अब अपने आखिरी दौर में है जहां सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। इस रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय फैंस की भी नजरें लगी हुई है जहां पर कुछ बड़े नाम भी खेल रहे हैं। सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन एक बहुत ही अजीब नजारा देखने को मिला।

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में दोनों छोर से एक ही अंपायर

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खिताबी जंग में एक बहुत ही अजीब नजारा देखने को मिला जो क्रिकेट के मैदान में किसी बड़े मैचों में शायद ही कभी देखने को मिला हो।

Advertisment
Advertisment

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में दिखा अजीब नजारा, एक ही अंपायर को दोनों छोर से करनी पड़ी अंपायरिंग 2

जी हां… रणजी ट्रॉफी के इस फाइनल मैच में जो नजारा देखा गया वो वाकई में अजीब इसलिए है एक प्रतिष्ठित मैच में दो अंपायरों की निगरानी के बीच मैच खेला जाता है लेकिन यहां पर तो एक समय ऐसा आया जब एक ही अंपायर को मैदान में देखा गया जो वाकई में हैरान करने वाला नजारा है।

अंपायर शम्सशुद्दीन के चोटिल होने के बाद एक ही अंपायर को संभालने पड़े दोनों छोर

रणजी ट्रॉफी 2019-20 के फाइनल मुकाबले के पहले दिन के खेल में ये नजारा देखने को मिला जब सौराष्ट्र की टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। मैच के अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन और सी शमशुद्दीन नियुक्त थे जो अंपायरिंग कर रहे थे। लेकिन दूसरे दिन सी शमशुद्दीन को एक गेंद पर चोट लग गई।

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में दिखा अजीब नजारा, एक ही अंपायर को दोनों छोर से करनी पड़ी अंपायरिंग 3

Advertisment
Advertisment

चोट लगने के बाद सी शमशुद्दीन को मैदान से जाना पड़ा। पीयूष कक्कड़ को इनके स्थान पर नियुक्त किया गया था लेकिन वो भी पूरी तरह से तैयार नहीं थे तो वहीं थर्ड अंपायर और टीवी अंपायर का काम देख रहे सुंदरम रवि को वहां भेजा नहीं जा सकता था ऐसे में केएन अनंतपद्मनाभन ने ही दोनों छोर से अंपायरिंग का जिम्मा अकेले संभाला।

शमशुद्दीन को अंपायरिंग के दौरान सिर पर लगी थी चोट

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि” शमशुद्दीन को रात में ज्यादा दर्द महसूस हुआ और सुबह उन्हें अस्पताल में ले चेक-अप के लिए लाया गया। उन्हें एक सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है।”

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में दिखा अजीब नजारा, एक ही अंपायर को दोनों छोर से करनी पड़ी अंपायरिंग 4

आपको बता दें कि इस मैच के पहले दिन के खेल में ही जब शमशुद्दीन लेग अंपायर के तौर पर अंपायरिंग कर रहे थे तभी एक बल्लेबाज के द्वारा खेला गया शॉट सीधे उनके सिर पर जा लगा। जिसके तुरंत बाद उनका चेक-अप कर मैदान के बाहर ले जाया गया।