WORLD CUP: विश्व कप इतिहास की एकमात्र टीम जिसने तीन बार किया है 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा 1

इंग्लैंड और वेल्स के मैदान पर खेला जा रहा हैं, आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका हैं. इस टूर्नामेंट में खेल प्रेमियों को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबलें देखने को मिले. कई मैच तो ऐसे भी रहे, जिनमें दर्शकों की साँसे तक रुक गयी.

इस वर्ल्ड कप में कई अविश्वसनीय रिकार्ड्स भी देखने को मिले. दस के दस टीमों के अधिकांश खिलाड़ियों के नाम विश्व कीर्तिमान भी दर्ज हुए. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था, कि इस विश्व कप में 500-500 रन देखने को मिलेगे, लेकिन ऐसा कुछ ना हो सका. हां ! सभी टीमों ने 300+ के आंकड़े लगभग हर मैच में पार किये. बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप की एकमात्र ऐसी टीम रही, जिसने 300+ के लक्ष्य को हासिल भी किया.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था. बांग्लादेश ने तो इस टूर्नामेंट में जरुर यह रिकॉर्ड बनाना, लेकिन क्या आपको पता हैं विश्व कप के इतिहास की एकमात्र कौन सी वो टीम हैं, जिसने एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे तीन बार 300+ रनों के लक्ष्य का पीछा किया हैं?

वर्ल्ड कप के इतिहास की एकलौती टीम जिसने तीन बार हासिल किया 300+ का लक्ष्य 

Ireland will host West Indies, Bangladesh before World Cup

पांच बार विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया, भारत या इंग्लैंड नहीं, बल्कि आयरलैंड विश्व कप के इतिहास की एकमात्र ऐसी टीम हैं जिन्होंने तीन बार इस टूर्नामेंट में 300+ रनों के लक्ष्य को हासिल किया हैं. आयरलैंड ने यह वर्ल्ड कप में साल 2011 में दो बार, जबकि साल 2015 में एक बार 300 या उससे ज्यादा रनों के स्कोर को हासिल किया था.

इस बार आयरलैंड की टीम विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रही हैं. आयरलैंड ने विश्व कप के क्वालीफायर टूर्नामेंट में हिस्सा जरुर लिया था, लेकिन टीम उस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी और इस वजह से इस बार यह टीम वर्ल्ड कप नहीं खेल पाई.

Advertisment
Advertisment

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आयरलैंड ने साल 2011 के विश्व कप में इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ 300+ रनों के स्कोर को हासिल किया था. वही साल 2015 के वर्ल्ड कप में टीम ने ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध यह रिकॉर्ड बनाया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.