चैंपियंस ट्रॉफी से नजरअंदाज किए जाने का बाद गौतम गंभीर के एक प्रशंसक ने लिखा उनके लिए खास पत्र 1

सोमवार(8 मई) को बीसीसीआई की चयनसमिति ने एक जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियन ट्राफी के लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान किया, इसके आलावा चयनसमिति ने टूर्नामेंट के लिए 5 रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान किया.

गौतम गंभीर को नहीं मिली टीम में जगह

गौतम गंभीर ने पिछले कुछ समय में आईपीएल सहित घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद गौतम गंभीर के फैन्स को उनके भारतीय टीम में शमिल किये जाने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं हैं. चयनकर्ताओ ने गंभीर को मौजूदा फॉर्म और अनुभव को नज़रंदाज़ किया.  चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने के बाद गंभीर के बाद अब हरभजन सिंह ने भी तोड़ी चुप्पी और इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम में चयन होने के बाद सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक महिला फैन्स ने गंभीर के लिए ख़त लिखा, जोकि अब वायरल हो रहा हैं.

ख़त में क्या लिखा गया

महिला फैन श्रीजा रॉय ने लिखा, दुनिया आप के खिलाफ जा सकती हैं, वे आप को हरा सकती हैं, आपको निराश कर सकती हैं, लेकिन याद रखें कि आप हमेशा अपनी एंजेल जोकि आपको पिताजी कहती है, अपने परिवार के लिए, अपने प्रिय मित्रों को और निश्चित रूप से हमारे लिए सर्वश्रेठ हैं. हमारे लिए क्रिकेट का मतलब है गौतम गंभीर हैं. सभी चाहते हैं, कि आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे. आप किसी भी मंच पर हो हम आपके लिए हमेशा शुभकामनाएं देंगे. कई चैंपियंस ट्रॉफी चयन आएंगे और जाएंगे, कई आईपीएल आएंगे और जायेंगे लेकिन हम जानते हैं, कि आप उस अंधेरे आसमान के स्टार जो हमेशा चमकते रहेंगे. आप अपने बल्ले या अपने दिल से हमेशा साथ जुड़े रहेगे. आपने अरबों लोगों को ख़ुशी के पल दिए है, आपने अपनी सफ़लता से परिवार की महिमा चमकाया दिया है, सफ़लता अब भी आपके कदमो को चूम रही हैं. आप चैंपियन हैं और हमेशा रहेंगे कृपया आप अपने चहरे पर हमेशा मुस्कान रखे. आज के लिए शुभकामनाएं. उम्मीद करती हूँ, कि केकेआर तीसरी बार ट्राफी पर कब्ज़ा करे.”  चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम घोषित, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह को किया गया नजरअंदाज

श्रीजा रॉय के इस ख़त पर गंभीर का जवाब

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय है, जिसके कारण गंभीर ने अपनी फैन श्रीजा रॉय का ख़त पढ़ा और जवाब देते कहा,

“बहुत सारा धन्यवाद, आपके सहयोग के लिए आपको बहुत धन्यवाद नहीं दे सकता और प्यार में आपका धन्यवाद करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं. इसका मतलब यह है, कि आप मेरे बहुत कुछ है.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.