बीसीसीआई के नाम श्रीसंत की पत्नी का खुला पत्र, मैच फिक्सिंग पर किया ये खुलासा 1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज श्रीसंत अभी बिग बॉस में एक प्रतिभागी के रूप में भाग ले रहे हैं. उन्होंने मैच फिक्सिंग को लेकर भी अपनी बात रखी है. अब इस खिलाड़ी की पत्नी ने उनका पक्ष रखते हुए और श्री को सपॉर्ट करते हुए लिखा है,’मैं यह काफी दुखी मन से लिख रही हूं, क्योंकि श्री को उनकी लाइफ के सबसे बुरे दिनों के बारे में सोचते हुए और उन दिनों को याद करके रोते हुए देखकर मैं टूट गई हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि जिन परिस्थितियों से हम या हमारी फैमिली गुजरी है, उसका सामना कोई और कभी न करे.’

लेटर में साल 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस का जिक्र किया है

उन्होंने अपने इस लेटर में साल 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस का जिक्र किया है, जिसमें पुलिस ने उनपर आरोप लगाया था कि बुकीज़ के साथ उनकी डील हुई थी, जिसके तहत मोहाली में श्रीसंत को एक खास ओवर में 14 या उससे ज्यादा रन देने थे और तौलिया लगाकर उन्हें बुकीज़ को सिग्नल देना था.

Advertisment
Advertisment

उस दिन श्रीसंत की हर एक बाल की कमेंटेटर तारीफ कर रहे थे

उन्होंने लिखा है कि जिन्हें भी क्रिकेट के बारे में जानकारी है उन्हें इस बात का भी पता होगा कि श्री पहले कुछ गेंदों पर रन नहीं देते थे और न कोई कोई ‘नो बोल्स और वाइड बोल्स’ उन्होंने लिखा, ‘बैट्समैन ने 13 रन बनाए, क्योंकि वह शानदार बैट्समैन एडम गिलक्रिस्‍ट थे. आप यदि उस दिन का ऑडियो चेक करेंगे तो पाएंगे कि उस दिन हर एक बाल की कमेंटेटर तारीफ कर रहे थे. कमेंटटेटर्स कह रहे थे कि ऐसी गेंद पर केवल एडम गिलक्रिस्‍ट जैसे खिलाड़ी ही खेल सकते हैं.’

बीसीसीआई के नाम श्रीसंत की पत्नी का खुला पत्र, मैच फिक्सिंग पर किया ये खुलासा 2

हमेशा देने और दान करने में यकीन रखने वाले श्रीसंत इस स्तर पर नहीं गिर सकते

उन्होंने अपने इस लेटर में लिखा है कि हमेशा देने और दान करने में यकीन रखने वाले श्रीसंत इस स्तर पर नहीं गिर सकते कि देश को शर्मिंदगी हो और महज कुछ रुपए के लिए वह अपने क्रिकेट के अपने करियर पर फुल स्टॉप नहीं लगा सकते. भवुनेश्वरी ने लिखा है कि बिना रिटर्न का सोचे श्री ने नि:स्वार्थ भावना से लोगों की मदद की है.

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के नाम श्रीसंत की पत्नी का खुला पत्र, मैच फिक्सिंग पर किया ये खुलासा 3

आखिर उन्हें इसकी सजा क्यों मिल रही जो गलती उन्होंने की ही नहीं है

उन्होंने लिखा, ‘क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसमें ऐड लिमिट होती है और फिर भी उन्हें न्याय मिलने में देरी हो रही है.कोर्ट से क्लीन चिट मिलने की बावजूद बीसीसीआई ने उनका मैटर होल्ड पर रखा है.’ उन्होंने सवाल किया है कि आखिर उन्हें इसकी सजा क्यों मिल रही जो गलती उन्होंने की ही नहीं है. भुवनेश्वरी ने बीसीसीआई से यह निवेदन भी किया है कि उनकी जिंदगी क्रिकेट है और उन्हें इस जिंदगी को जीने दिया जाए. बता दें, बिग बॉस में फिक्सिंग की बात कर श्रीसंत रोने लगे थे.

बीसीसीआई के नाम श्रीसंत की पत्नी का खुला पत्र, मैच फिक्सिंग पर किया ये खुलासा 4

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.