आईपीएल की नीलामी के बाद डाले सभी टीमों की सलामी जोड़ी पर नजर, जाने कौन सी जोड़ी है सबसे खतरनाक 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की नीलामी हो चुकी है। नीलामी के बाद अब सभी टीमें आईपीएल के अगले सीजन में उतरने के लिए तैयार खड़ी है। नीलामी में कई टीमों ने बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला तो कई टीमों ने अनजान खिलाड़ियों को अपने पाले में शामिल कर सभी को चौंका दिया।

आईपीएल नीलामी के बाद वैसे आईपीएल का अगला सीजन शुरू होने में अभी तो कुछ महीनें बाकी हैं। लेकिन आपको बताते हैं आईपीएल की नीलामी के बाद सभी टीमों की सलामी जोड़ी। देखिए कौनसी जोड़ी है सबसे खतरनाक….

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल-केएल राहुल( किंग्स इलेवन पंजाब)

आईपीएल में मौजूदा समय में सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी किंग्स इलेवन पंजाब के पास नजर आती है। किंग्स इलेवन पंजाब के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और क्रिस गेल के रूप में दो विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

आईपीएल की नीलामी के बाद डाले सभी टीमों की सलामी जोड़ी पर नजर, जाने कौन सी जोड़ी है सबसे खतरनाक 2

सूर्यकुमार यादव- एविन लुईस ( मुंबई इंडियंस) 

Advertisment
Advertisment

तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास भी ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस की जोड़ी है। इस जोड़ी ने पिछले सीजन में बहुत धमाल किया था और इस बार भी मुंबई इंडियंस के लिए ये ही जोड़ी सलामी देती दिखेगी।

आईपीएल की नीलामी के बाद डाले सभी टीमों की सलामी जोड़ी पर नजर, जाने कौन सी जोड़ी है सबसे खतरनाक 3

जोस बटलर-राहुल त्रिपाठी( राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में शुरुआती दौर में सलामी जोड़ी से कुछ परेशान रही, लेकिन एक बार उन्होंने जोस बटलर को ये कमान सौंपी जिसके बाद तस्वीर बदल गई। बटलर का साथ देने के लिए युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के रूप में सलामी बल्लेबाज मौजूद है।

आईपीएल की नीलामी के बाद डाले सभी टीमों की सलामी जोड़ी पर नजर, जाने कौन सी जोड़ी है सबसे खतरनाक 4

पृथ्वी शॉ-शिखर धवन( दिल्ली केपिटल्स)

दिल्ली डेयरडेविल्स से इस बार दिल्ली केपिटल बनी टीम पिछले सीजन में सलामी बल्लेबाजी की समस्या से बड़ी परेशान रही। लेकिन दिल्ली केपिटल्स के पास इस बार पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के रूप में ऐसी खतरनाक जोड़ी मिली है जो किसी भी टीम को परेशान कर सकती है।

आईपीएल की नीलामी के बाद डाले सभी टीमों की सलामी जोड़ी पर नजर, जाने कौन सी जोड़ी है सबसे खतरनाक 5

विराट कोहली-एबी डीविलियर्स( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास क्रिकेट जगत के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के रूप में मौजूद है लेकिन पिछले सीजन इन दोनों खिलाड़ियों ने सलामी बल्लेबाजी नहीं की थी। पर इस बार इनके द्वारा सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभायी जा सकती है।

आईपीएल की नीलामी के बाद डाले सभी टीमों की सलामी जोड़ी पर नजर, जाने कौन सी जोड़ी है सबसे खतरनाक 6

शेन वॉटसन-अंबाती रायडू(चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल 2018 में चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में एक ऐसी खतरनाक जोड़ी मौजूद है, जो अच्छी गेंदबाजी आक्रमण को भी खत्म कर दे। सीएसके के पास शेन वॉटसन और अंबाती रायडू के रूप में सलामी जोड़ी है जो धमाल कर सकती है।

आईपीएल की नीलामी के बाद डाले सभी टीमों की सलामी जोड़ी पर नजर, जाने कौन सी जोड़ी है सबसे खतरनाक 7

क्रिस लिन-सुनील नरेन( कोलकाता नाइट राईडर्स)

कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में ही सलामी जोड़ी का जो दांव खेला है, वो कारगार साबित हो रहा है। भले ही गंभीर अब नहीं है लेकिन केकेआर को वो क्रिस लिन और सुनील नरेन के रूप में ऐसे ओपनर दे गए हैं जो खतरनाक हो जाते हैं।

आईपीएल की नीलामी के बाद डाले सभी टीमों की सलामी जोड़ी पर नजर, जाने कौन सी जोड़ी है सबसे खतरनाक 8

डेविड वार्नर-जॉनी बेयरस्टो( सनराईजर्स हैदराबाद)

सनराईजर्स हैदराबाद में इस बार डेविड वार्नर की वापसी हो गई है। डेविड वार्नर की वापसी के साथ ही उनको एक अच्छा सलामी बल्लेबाज मिल गया, तो वहीं शिखर धवन के जाने से एक खालीपन छोड़ गया, लेकिन इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो पर बोली लगायी है वो उनके लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका आसानी से निभा सकते हैं।

आईपीएल की नीलामी के बाद डाले सभी टीमों की सलामी जोड़ी पर नजर, जाने कौन सी जोड़ी है सबसे खतरनाक 9

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।