hardik krunal

IPL 2022: 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल चुके पंड्या ब्रदर्स (Pandya Brothers) को इस फ्रेंचाइजी ने रिटेन IPL 2022 Retention की वजह से रिलीज कर दिया. हालांकि, Pandya Brothers Mega Auction में जाने से पहले ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

खतरनाक ऑलराउंडर हैं हार्दिक पंड्या

IPL 2022: Mega Auction से पहले ही इस टीम से जुड़ेंगे पंड्या ब्रदर्स! 1

Advertisment
Advertisment

Team India के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) दुनिया के खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार हैं जो बॉल के साथ-साथ बल्ले से भी बेहद कम समय में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तबाही मचा सकते हैं. पंड्या की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जो किसी भी परस्थिति में मैच का पासा पलटने में सक्षम है.

लंबे अरसे से मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहे हार्दिक अब नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं. हालांकि, हार्दिक-क्रुणाल (Pandya Brothers) की जोड़ी इस बार भी बरकरार रहेगी. खराब फॉर्म की वजह से ही दोनों भाइयों को इस बार मुंबई ने रिटेन नहीं किया.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)

IPL 2022: Mega Auction से पहले ही इस टीम से जुड़ेंगे पंड्या ब्रदर्स! 2

हार्दिक पंड्या के लिए IPL का 14वां सीजन (IPL 2021) काफी खराब रहा, आईपीएल 2021 में उनके बल्ले से महज 127 रन निकले जबकि पूरे सीजन में बॉलिंग से दूर ही रहे थे. हार्दिक ने अपने IPL करियर में 92 मैच खेलते हुए 1476 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट भी चटकाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं.

Advertisment
Advertisment

वहीं, मुंबई टीम द्वारा रिलीज किए जाने के बाद इस खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजी की नजर है. लेकिन उन्हें Mega Auction में जाने का मौका नहीं मिलेगा. रिटेन की लिस्ट से बाहर होने के हार्दिक Mega Auction से पहले ही नई फ्रेचाइजी अहमदाबाद टीम का हिस्सा बन जायेंगे. रिपार्ट्स की मानें तो हार्दिक की काबिलियत के साथ-साथ लोकल खिलाड़ी होने की वजह से नई टीम साथ जोड़ने जा रही है.

लोकल खिलाड़ी से फ्रेंचाइजी को मिलेगा सपोर्ट

IPL 2022: Mega Auction से पहले ही इस टीम से जुड़ेंगे पंड्या ब्रदर्स! 3

नई फ्रेंचाइजी Ahmedabad टीम का मानना है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मैच विनर खिलाड़ी के साथ बेहतर फिनिशर ऑलराउंडर हैं जिसकी तलाश उन्हें है. हार्दिक का गुजराज कनेक्शन होने की वजह से इस लोकल प्लेयर का फैन फॉलोइंग भी तगड़ा है जो अहमदाबाद के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है.

अहमदाबाद के साथ हार्दिक का ऑक्शन से पहले ही जुड़ना तय माना जा रहा है. वहीं, फ्रेंचाइजी उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को भी साथ में खिलाना चाहती ताकि पंड्या ब्रदर्स का बेहतर तालमेल मुंबई इंडियंस की भांति ही टीम को बेहतर परिणाम देने में सफल रहें. अहमदाबाद हार्दिक क्रुणाल के अलावा श्रेयस अय्यर को बतौर कप्तान टीम में शामिल करने जा रही है.

पहले केएल राहुल के साथ हार्दिक के लखनऊ में जाने की चर्चा जोरों पर थी. हालांकि, राहुल के साथ राशिद खान और युजवेंद्र चहल की एंट्री ने इन दावों को खारिज कर दिया है.

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)

IPL 2022: Mega Auction से पहले ही इस टीम से जुड़ेंगे पंड्या ब्रदर्स! 4

इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर टीम इंडिया के सीमित ओवर में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) अपने छोटे भाई हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ खेल चुके हैं. इसके अलावा लंबे समय तक साथ में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कई सीजन खेल चुके हैं.

पंड्या ब्रदर्स (Pandya Brothers) मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए बड़े मैच विनर रह चुके हैं लेकिन इस बार दोनों को टीम ने रिलीज कर दिया. क्रुणाल ने अपने बॉलिंग और बैटिंग के दम पर अकेले मुंबई इंडियंस को IPL में जीताया है. क्रुणाल का छोटे भाई हार्दिक के साथ में ही नई टीम के साथ जाना लगभग तय हो गया है. फ्रेंचाइजी पंड्या ब्रदर्स की जोड़ी भी बरकार रहेगी.

बता दें कि अहमदाबाद की टीम Mumbai Indians के बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे क्रुणाल एक टॉप क्लास के स्पिनर हैं जो पावर प्ले में भी निडर होकर मुंबई के शानदार गेंदबाजी करते रहे हैं. गुजरात के लोकल खिलाड़ी होने की वजह से हार्दिक के साथ क्रुणाल के अहमदाबाद टीम अपने साथ जोड़ने जा रही है. क्रुणाल पंड्या ने पिछले सीजन में 13 मैचों में 143 रन बनाए थे. आईपीएल के 84 मैचों में क्रुणाल ने 1143 रन बनाने के साथ ही 51 विकेट चटकाए हैं.