आईपीएल 2020 : 10 मैचों के बाद विदेशी छूटे पीछे इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के पास है पर्पल और ऑरेंज कैप 1

आईपीएल 2020 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यह मैच सुपर ओवर में जाकर ख़त्म हुआ, जिसे आरसीबी ने अपने नाम किया. अब तक आईपीएल के 13वें सीजन में 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें कई खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

इसी को ध्यान में रखते हुए हम आज के इस विशेष लेख में आपको बताएँगे कि वो कौन से 2 बल्लेबाज हैं जिनके सिर पर मौजूदा समय में आईपीएल 2020 की पर्पल और ऑरेंज कैप है.

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय में केएल राहुल के सिर पर है ऑरेंज कैप

आईपीएल 2020 : 10 मैचों के बाद विदेशी छूटे पीछे इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के पास है पर्पल और ऑरेंज कैप 2

आईपीएल 2020 के मौजूदा समय में ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब टीम के शानदार बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल के सर पर विराजमान है. राहुल अभी तक आईपीएल 2020 के 3 मैचों में 222 रन बना चुके हैं. इस दौरान इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2020 के 6वें मैच में आया था.

इस मैच में केएल राहुल ने 69 गेंदों में 132 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल के इस 13वें सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया है. लेकिन यदि उन्हें लगातार ऑरेंज कैप को अपने सिर पर धारण किये रहना है तो उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अन्यथा आईपीएल 2020 में कई और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो ऑरेंज कैप को उनसे छीन सकते हैं.

मौजूदा समय की बात करें तो केएल राहुल के बाद उनके ही टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 221 रनों के साथ दूसर नंबर पर हैं, वहीं तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस हैं. जिन्होंने अभी तक 173 रन बना लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी के सिर की शोभा बढ़ा रही है पर्पल कैप

आईपीएल 2020 : 10 मैचों के बाद विदेशी छूटे पीछे इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के पास है पर्पल और ऑरेंज कैप 3

वहीं अगर आईपीएल 2020 में पर्पल कैप की बात करें तो वह मौजूदा समय में मोहम्मद शमी के सिर की शोभा बढ़ा रही है. किंग्स इलेवन पंजाब टीम के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक आईपीएल 2020 के 3 मैचों में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

इस दौरान इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ आया था. इस मैच में मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, जो अब तक आईपीएल 2020 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इस गेंदबाज ने अभी तक अपनी टीम के लिए लाजवाब गेंदबाजी की है. मौजूदा समय की बात करें तो शमी के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स टीम के कगिसो रबाडा. हैं. वहीं तीसरे नंबर पर सीएसके टीम के सैम करन हैं.

सुपर ओवर में जीती आरसीबी की टीम

आईपीएल 2020 : 10 मैचों के बाद विदेशी छूटे पीछे इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के पास है पर्पल और ऑरेंज कैप 4

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के 13वें संस्करण के 10वें मैच में सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवरों में डिविलियर्स, एरॉन फिंच और देवदत्त पडिकल ने अर्धशतक की मदद से तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने भी 201 रन ही बनाये. अंत में इस सुपर ओवर वाले मुकाबले को आरसीबी ने जीत लिया.