RRvsKKR: आईपीएल के 54वें मैच के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के पास है ऑरेंज और पर्पल कैप 1

आज आईपीएल 2020 में दुबई के मैदान पर कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें भिड़ी. जहाँ पर टॉस हारकर कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर के खत्म होने पर 191 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 131 रन ही बना सकी और मैच 60 रनों से हार गयी. इस मैच के बाद दो भारतीय खिलाड़ियों के पास ऑरेंज कैप और पर्पल कैप नजर आ रहा है.

ऑरेंज कैप पर राहुल का कब्ज़ा बरक़रार

RRvsKKR: आईपीएल के 54वें मैच के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के पास है ऑरेंज और पर्पल कैप 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के मौजूदा ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल 14 मैचों में 670 रन बनाकर पहले स्थान पर काबिज हैं. शिखर धवन 13 मैचों में 471 रन बना चुके हैं, वह दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. वहीं चेन्नई के फॉफ डू प्लेसिस 13 मैचों में 449 रन बनाकर इस रेस में तीसरे स्थान पर नजर आ रहे हैं.

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 13 मैचों में 444 रन बनाए, वह इस रेस में चौथे स्थान पर हैं. कोलकाता के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 14 मैचों में 444 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. ये ऑरेंज कैप की रेस अब बहुत ज्यादा रोमांचक नजर आने वाला है.

पर्पल कैप पर नजर आ रहे हैं जसप्रीत बुमराह

RRvsKKR: आईपीएल के 54वें मैच के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के पास है ऑरेंज और पर्पल कैप 3

बात अगर पर्पल कैप की रेस की करें तो जसप्रीत बुमराह 13 मैच में 23 विकेट झटककर पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा 13 मैच में 23 विकेट झटककर ही दूसरे पायदान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर 14 मैच में 20 विकेट से झटककर इस रेस में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

Advertisment
Advertisment

वही आरसीबी के युजवेंद्र चहल और मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 13-13 मैचों में 20-20 विकेट से झटककर पर्पल कैप की रेस में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर नजर आ रहे हैं. पर्पल कैप की रेस बहुत ज्यादा रोमांचक नजर आ रही है. जहाँ पर आने वाले दिनों में बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं.

कल हो सकता है इसमें बड़ा बदलाव

RRvsKKR: आईपीएल के 54वें मैच के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के पास है ऑरेंज और पर्पल कैप 4

इस आईपीएल के जारी सीजन का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच है, जहाँ पर मैच के दौरान पर्पल कैप की रेस में शामिल युज़वेंद्र चहल खेलते नजर आएंगे. वही ऑरेंज कैप की रेस में शिखर धवन, विराट कोहली भी अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे. वही टीम के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त जो कि इससे पहले टॉप 5 में शामिल थे वह एक बार फिर वापसी करना चाहेंगे.