IPL 2021: ऑरेंज कैप के लिए इन दो भारतीय खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर, हर्षल पटेल के सर पर पर्पल कैप का ताज 1

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दूसरा क्वालिफायर मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच शारजहा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां, केकेआर ने रोमांचक मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच के बाद ऑरेंज कैप (orange cap) और पर्पल कैप (purple cap) के समीकरण में कुछ बदलाव हुआ है.

ऑरेंज कैप में जोरदार टक्कर

IPL 2021: ऑरेंज कैप के लिए इन दो भारतीय खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर, हर्षल पटेल के सर पर पर्पल कैप का ताज 2

Advertisment
Advertisment

केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला लिया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर शिखर धवन ने 36 और पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली. जबकि पृथ्वी शॉ ने तेज-तर्रार 18 रन बनाए. इस मैच में केकेआर की बल्लेबाजी और दिल्ली कैपिटल के गेंदबाजी के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप में फेरबदल हुआ है.

टॉप पर बरकार हैं केएल राहुल

IPL 2021: ऑरेंज कैप के लिए इन दो भारतीय खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर, हर्षल पटेल के सर पर पर्पल कैप का ताज 3

ऑरेंज कैप में अभी भी पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल टॉप पर बरकरार हैं. राहुल ने 13 मैचों में 626 रन बना कर ऑरेंज कैप अपने पास रखा है, इस दौरान उनका औसत 62.60 का रहा है. और केएल के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं. हालांकि, राहुल को ऑरेंज कैप छिनने का सबसे ज्यादा डर आईपीएल 2021 के फाइनल के दिन है.

उनसे सबसे करीब सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने 603 रन बनाए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर दिल्ली के ओपनर शिखर धवन हैं, जिनके नाम 587 रन हैं. हालांकि, दिल्ली के बाहर होने से वो इस रेस में पिछड़ गए हैं. वहीं, डुप्लेसिस 547 रन बना कर चौथे स्थान पर हैं, लेकिन उनके सर ऑरेंज कैप का ताज आना मुश्किल हो गया है.

Advertisment
Advertisment

हर्षल के नाम है पर्पल कैप

IPL 2021: ऑरेंज कैप के लिए इन दो भारतीय खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर, हर्षल पटेल के सर पर पर्पल कैप का ताज 4

वहीं, पर्पल कैप की रेस में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अब भी पहले नंबर पर बरकार हैं. उन्होंने 15 मैच की 15 पारी में 14.34 की बेहतरीन औसत और 8.14 की इकॉनमी से उन्होंने सर्वाधिक 32 विकेट अपने नाम की है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 2 विकेट हासिल कर आईपीएल में सर्वाधिक 32 विकेट लेने के ड्बेन ब्राबो के रिकार्ड की बराबरी कर ली. हालांकि, एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकार्ड अपने नाम नहीं कर पाए. हर्षल के बाद 24 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर आवेश खान हैं, तीसरे नंबर पर जस्प्रीत बुमराह के नाम 21 विकेट, मोहम्मद शमी 19 के साथ चौथे और 18 विकेट चटका कर पांचवे पायदान पर वरुण चक्रवर्ती हैं.