इंग्लैंड दौरे के लिए इस भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं देना चाहते है आकाश चोपड़ा 1

14 मार्च को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एतिहासिक मैच के लिए दोनों टीमें तैयारी में जुटी है, कप्तान अजिंक्य ने विपक्षी टीम को हल्के में ना लेने की बात कही है, क्योंकि टी-20 और वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली अफगानी टीम टेस्ट में अपना डेब्यू धमाकेदार कर सकती है, इसलिए हमारे खिलाड़ियों को अतिउत्साह से बचने की जरुरत है.

 

Advertisment
Advertisment

Image result for आकाश चौपड़ा इंटरव्यू विथ इंडिया टीवी

इंडिया टीवी के कार्यक्रम आकाशवाणी में इंग्लैंड दौरे को लेकर सवालों का जवाब कमेंटेटर दे रहे थे. जब उनसे टीम इंडिया की रणनीति को लेकर बात पूछी गयी तो आकाश ने भी बड़े बेबाकी से उत्तर दिए.

इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए आकाश चौपड़ा से जब इस बाबत पुछा गया कि आप इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग जोड़ी को लेकर क्या कहते है?

इंग्लैंड दौरे के लिए इस भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं देना चाहते है आकाश चोपड़ा 2

Advertisment
Advertisment

जवाब देते हुए कहा कि लगातार टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाला मुरली विजय ओपनर की भूमिका में आएगा. उसके बाद दूसरे ओपनर की भूमिका कौन निभाएगा ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि इस समय दो विकल्प इंडिया के पास मौजूद है, पहला विकल्प शिखर धवन जो इस समय खतरनाक फार्म में है और दूसरा विकल्प लोकेश राहुल है जो आईपीएल से जबरदस्त फार्म में है.

इंग्लैंड की पिच को देखते हुए मैं (आकाश चौपड़ा ) लोकेश राहुल को, मुरली विजय के साथ देख रहा हूँ. हाल ही में लोकेश राहुल ने कुछ जबरदस्त पारियां खेली है. इसके बाद ही लोकेश राहुल की टीम में वापसी हुई है तो इनको मै मजबूत दावेदार मान रहा हूँ.

Image result for आकाश चौपड़ा इंटरव्यू विथ इंडिया टीवी

दूसरा प्रश्न हार्दिक पंड्या के सन्दर्भ में पूछा गया की हार्दिक की जगह आप टीम में किस रूप में देखते है? इसके जवाब में आकाश चौपड़ा बताते है की मैं हार्दिक पंड्या को टीम में जगह नहीं दूंगा, क्योंकि  मेरे पास 3 तेज गेंदबाज है , चौथे तेज गेंदबाज को खिलाने से बेहतर मैं किसी स्पिनर को खिलाने के लिए कहूंगा, रन बनाने के लिए हमारे पास अश्विन और भुवि जैसे विकल्प मौजूद है. जिन्होंने इस तरह की पिच पर बेहतर बल्लेबाजी करके दिखाई है तो मेरे हिसाब से हार्दिक की टीम में कोई जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है.

Image result for आकाश चौपड़ा इंटरव्यू विथ इंडिया टीवी

अंतिम प्रश्न पूर्व कप्तान धोनी को लेकर पूछा गया, धोनी के अन्दर अभी भी टी -20 और वनडे मैचों के लिए सम्भावनाये दिखती है. इस सवाल पर आकाश ने कहा की उनकी बल्लेबाजी ने जो आईपीएल के भीतर धमाल मचाया है उसको देखकर ये लग रहा है कि कम से कम धोनी वर्ल्ड कप तक अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाएगा.

निश्चित तौर पर इस दौरे में कप्तान कोहली की भूमिका निर्णायक रहने वाली है. कोहली ने अगर रंग दिखाया तो टीम इंडिया की बल्ले बल्ले हो जाए.