रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर केदार जाधव को किया ट्रोल, ये रही वजह 1

भारतीय टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव मैदान पर वापसी को तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड टी-20 और ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए वह टीम के साथ जुड़ गये हैं। आज हैदराबाद में यह मैच खेला जायेगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो

रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर केदार जाधव को किया ट्रोल, ये रही वजह 2

Advertisment
Advertisment

केदार जाधव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटो शेयर की है। इसमें वह बाइक पर बैठे हुए हैं। इसके साथ ही जैकेट और चश्में में वह फ़िल्मी लुक देने की कोशिश कर रहे हैं।

जाधव के इस पोस्ट पर साथी खिलाड़ियों ने जमकर मजाक बनाया। उपकप्तान रोहित शर्मा से लेकर उनके साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कमेंट में केदार जाधव की टांग खींचने की कोशिश की।

किसने क्या लिखा

रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर केदार जाधव को किया ट्रोल, ये रही वजह 3

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा ने लिखा “रेस 4”। वहीं चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुए ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने लिखा “भाई भाई अपना सब का भाई केदार बनाई”

Advertisment
Advertisment

इन सब के बीच टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन कहाँ पीछे रहने वाले थे। उन्होंने जाधव को सल्लू भाई बोल दिया। इन सब कमेंट के बाद केदार जाधव के पास हंसने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

https://www.instagram.com/p/BueHd3eh2_Q/?utm_source=ig_web_copy_link

सबसे महत्वपूर्ण केदार

रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर केदार जाधव को किया ट्रोल, ये रही वजह 4

विश्व कप के लिए भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में केदार जाधव एक हैं। उन्होंने लगातार गेंद और बल्ले से अपना प्रभाव छोड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

जाधव की लम्बाई कम है और गेंदबाजी में वजह और झुककर गेंद करते हैं। ऐसे में गेंद नीचे रहती है और बल्लेबाजों को टाइमिंग करने में खासी परेशानी होती है। इसी वजह से उन्होंने दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान किया है। साथ ही वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन भी बना सकते हैं।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।