भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंकाई टीम में पड़ी फूट, मैथ्युज ने भी खोया अपना आपा 1

3 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका के नियमित कप्तान एंजोला मैथ्युज की जगह कप्तान बनाए गए उपुल थरंगा को स्लो ओवर-रेट के कारण आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया गया था. उपुल थरंगा को ये जुर्मना निर्धारित समय के अनुसार चार ओवर कम कराए जाने को लेकर लगा था.आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण

उपुल थरंगा पर लगाए इस जुर्माने को लेकर अब श्रीलंका के नियमित कप्तान एंजोला मैथ्युज उपुल थरंगा के समर्थन में आ खड़े हुए है. उन्होंने उपुल थरंगा पर लगाए इस जुर्माने को लेकर अपने एक इंटरव्यू में निराशा जताई है और आईसीसी के मैच  रेफरी डेविड बून को आड़े हाथो लिया है.

Advertisment
Advertisment

ये कहा थरंगा के समर्थन में मैथ्युज ने 

भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंकाई टीम में पड़ी फूट, मैथ्युज ने भी खोया अपना आपा 2श्रीलंका के  कप्तान एंजोला मैथ्युज ने कहा “उपुल थरंगा का दो मैचों से निलंबित होना बहुत ही निराशजनक है. मुझे नहीं लगता की उपुल थरंगा पर इतना कड़ा प्रतिबन्ध लगाना चहिए था. मगर फिर भी डेविड बून ने उपुल थरंगा पर इतना कड़ा प्रतिबन्ध लगाया. डेविड बून चाहते तो थरंगा पर सिर्फ मैच फीस का जुर्मना लगा सकते थे. मगर डेविड बून ने उन्हें इतनी कड़ी सजा दे दी जो मुझे लगता है बहुत ही गलत है.”महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के चैरिटी डिनर में किया उस गेंदबाज़ का खुलासा, जिससे उन्हें लगता था सबसे ज्यादा डर

कहा पूरी टीम है जिम्मेदार 

ICC Champions Trophy - Sri Lanka Portrait Session : News Photo

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के कप्तान एंजोला मैथ्युज ने आगे कहा “मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्लो ओवर-रेट के लिए सिर्फ कप्तान ही जिम्मेदार नहीं है. इस  स्लो ओवर-रेट के लिए हमारी पूरी टीम जिम्मेदार है. हमारी पूरी टीम को स्लो ओवर-रेट के बारे में सोचना चहिए था. ये सिर्फ थरंगा का ही काम नहीं था.

समय के हिसाब से चार ओवर कम फेक पाई थी श्रीलंका

साउथ अफ्रीका की पारी में श्रीलंका की टीम ने निश्चित समय से चार ओवर कम फेक पाई जिसका खामियाजा श्रीलंका को अपने फॉर्म में चल रहे ओपनर उपुल थरंगा के निलंबन से भुगतना पड़ा. जबकि उनके प्रत्येक खिलाड़ी को 60 प्रतिशत का जुर्माना भुगतना पड़ा है. साउथ अफ्रीका की पारी में श्रीलंका ने 50 ओवर पूरे करने के लिए चार घंटे और सात मिनट का समय लिया, जबकि एक पारी को पूरा करने की अनुमति तीन और आधा घंटे है.ऐसी कंपनी से नाता तोड़ने वाले है विराट कोहली, जिसके साथ धोनी और सचिन ने किया था लम्बे समय तक करार

इस धारा के तहत लगा 2 मैचों का जुर्माना

Sri Lanka v South Africa - ICC Champions Trophy : News Photo

आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून ने उपुल थरंगा पर आचार संहिता की धारा 2.5.2 नियम के तहत दो मैचों का जुर्माना लगाया. आईसीसी के इस नियमनुसार निश्चित समय में चार ओवर कम फेके जाने पर फील्डिंग कप्तान पर 2 मैच का प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है. साथ ही अगर निश्चित समय के अनुसार दो ओवर या उससे कम ओवर फेके गए हो तो कप्तान को 20 प्रतिशत मैच फीस का ही जुर्माना लगता है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul