पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद इन दिनों अपनी ही सरजमीं पर लंबे अर्से के बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने में व्यस्त है। पाकिस्तान की टीम को अपने देश में बड़े लंबे इंतजार के बाद खेलने का मौका मिला है।

पाकिस्तान की टीम अगले साल करेगी इंग्लैंड का मुश्किल दौरा

पाकिस्तान की टीम घरेलू सीरीज में श्रीलंका का सामना कर रही है इसी बीच पाकिस्तान के लिए अगले साल एक मुश्किल दौरे का ऐलान हो चुका है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले खेलेगी इन दो टीमों के साथ 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले साल गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे का ऐलान हो चुका है लेकिन इससे पहले पाक टीम हॉलैंड और आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड दौरे से पहले पाक टीम खेलेगी हॉलैंड और आयरलैंड के साथ

पीसीबी ने मंगलवार को इंग्लैंड दौरे का ऐलान करने के साथ ही कहा कि पाक टीम इंग्लैंड से भिड़ने से पहले हॉलैंड और आयरलैंड जैसी कमजोर टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलेगी। ये जानकारी पीसीबी के सूत्रों के हवाले से मिली है।

पाकिस्तान

Advertisment
Advertisment

इसमें पीसीबी की तरफ से कहा गया है कि “हमारी टीम अगले साल गर्मियों(जुलाई) में इंग्लैंड में होने से पहले आयरलैंड और हॉलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान हॉलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।”

पीसीबी के सूत्र ने कहा, इंग्लैंड दौरे से पहले इन टीमों से खेलकर होगा अच्छा अभ्यास

इसके बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान का इंग्लैंड से पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जिसके बाद 7 अगस्त को दूसरा टेस्ट और 20 अगस्त को तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले खेलेगी इन दो टीमों के साथ 2

टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड-पाक के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 20 अगस्त, दूसरा 31 अगस्त और तीसरा मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा। पीसीबी के हवाले से कहा गया है कि ये इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे से पहले हमारी टी को अच्छा अभ्यास देगा। इन सभी मैचों के पूरे विवरण की जानकारी जल्द दे दी जाएगी।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।