PAK vs BAN: शाकिब अल हसन ने इन खिलाड़ियों को बताया, पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का पूरा जिम्मेदार 1

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच सुपर 12 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेटों से शानदार जीत मिली है। इस मैच में जीत हासिल कर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बता दें मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। दरअसल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने खराब बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 127 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया। आइये जानते है शाकिब अल हसन ने क्या कहा?

Shakib Al Hasan ने मैच में मिली हार के बाद दिया ये बयान

Shakib Al Hasan ने मैच में मिली हार के बाद दिया ये बयान
Shakib Al Hasan ने मैच में मिली हार के बाद दिया ये बयान

दरअसल पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN)  के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेटों से शानदार जीत मिली। वहीं बांग्लादेश टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान शाकिब ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी शुरुआत से कुछ खास नहीं थी, उन्हें उम्मीद थी कि टीम 140-150 का स्कोर खड़ा करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

शुरूआती 10 ओवर में हम 70/1 थे। 145-150 के आसपास कहीं जाना चाहता था – उस पिच पर एक उचित कुल होता। जानता था कि नए बल्लेबाजों के लिए यह मुश्किल होने वाला है इसलिए एक सेट बल्लेबाजों को अंत तक ले जाना है जो नहीं हुआ। नतीजों के लिहाज से यह टी20 विश्व कप में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बेहतर कर सकता था। लेकिन यह कहते हुए कि, नए लोगों के आने के साथ, बदलावों के साथ, यह सबसे अच्छा है जिसकी हम उम्मीद कर सकते हैं। अपने प्रदर्शन पर – मैं और बेहतर कर सकता था। जब तक मैं फिट हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, मुझे खेलना अच्छा लगेगा।

शाकिब अल हसन ने कहीं ना कहीं बल्लेबाजों को इस हार का जिम्मेदार बताया है. उन्होने माना है कि बल्लेबाज 140-145 का स्कोर कम से कम बनाना चाहिए था.

लाइव मैच के दौरान Shakib Al Hasan के विकेट पर मचा बवाल

लाइव मैच के दौरान Shakib Al Hasan के विकेट पर मचा बवाल
लाइव मैच के दौरान Shakib Al Hasan के विकेट पर मचा बवाल

इस मैच में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जहां 11वें ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आए थे। जहां पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान के ओवर की 5वीं गेंद पर वो LBW करार दिए गए। ऐसे में फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ शाकिब (Shakib Al Hasan) ने DRS लिया, रिप्ले में साफ़ दिख रहा था कि गेंद के साथ पहले बल्ले का सम्पर्क हुआ हैं और उसके बाद बॉल शाकिब के पैर पर लगी है। लेकिन, इसके बाद भी नतीजा नहीं बदला और अंपायर ने शाकिब अल हसन को आउट करार दे दिया।

बता दें शाकिब को अपने आउट होने पर बिलकुल भी यकीन नहीं हुआ। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान को जीताने को लेकर आईसीसी पर बेईमानी करने का आरोप लगा रहे है।