pak vs eng

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी को 264 रनों पर डिक्लेयर कर दिया है। अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य मिला है। हालांकि, कहीं ना कहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 343 रन पर पारी घोषित करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। ऐसे में इंग्लैंड के हाथ से मैच फिसल सकता है।

क्यों पहला टेस्ट मैच गँवा सकती है इंग्लैंड ?

pak vs eng

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है और इस मुकाबले के चौथे दिन चाय के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी को 343 रन पर घोषित कर दिया। ऐसे में कहीं ना कहीं कप्तान स्टोक्स ने बहुत बड़ी गलती की है और ये मैच इंग्लैंड के हाथो से फिसल सकता है। दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान ने पाकिस्तान की पहली पारी में बल्लेबाजी से शायद कोई सीख नहीं ली है।

अगर इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे तो इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने भी पहली पारी में 579 रन बनाए दिए थे। पाकिस्तान की तरफ से शफीके, इमाम उल हक़ और खुद कप्तान बाबर आज़म ने शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में अगर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद पांचवें दिन इन तीनों का बल्ला जमकर चल गया तो इंग्लैंड के हाथों से मैच फिसल सकता है।

पहली पारी में इन बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

pak vs eng

गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के पहले टेस्ट की पहली पारी में पाक और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। इंग्लैंड की तरफ से ज़क क्रॉली ने 122 रन, डुकेत ने 107 रन, ओली पॉप ने 108 रन जबकि हैरी ब्रूक ने 153 रन बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से भी तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। पाक टीम की तरफ से शफीके ने 114 रन, इमाम उल हक़ ने 121 रन जबकि कप्तान बाबर आज़म ने 136 रन की शतकीय पारी खेली थी।