Naseem Shah ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को दिया करारा जवाब
naseem shah press conference pak vs eng 1st test

इंग्लैंड की टीम इस समय पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) दौरे पर है, जहां पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें इंग्लिश टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली है। हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने 3 विकेट लिए। उन्होंने 24 ओवर में कुल 140 रन लुटाए। बता दें रावलपिंडी पिच पर इतने रन बनाने के बाद कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है।

जहां हाल ही में एक सवाल नसीम शाह (Naseem Shah) से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया, जिसके बाद शाह ने एक पत्रकार को अजीबों-गरीब अंदाज में जवाब, तो पत्रकार भी चुप नहीं बैठा और शाह को एक बड़ी बात बोल दी, ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Advertisment
Advertisment

Naseem Shah ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को दिया करारा जवाब

Naseem Shah ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को दिया करारा जवाब
Naseem Shah ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को दिया करारा जवाब

दरअसल इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें इंग्लिश टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली है। हालांकि इंग्लिश टीम के पहले दिन 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद लगातार रावलपिंडी की डेड पिच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यही सवाल पाकिस्तान के खिलाड़ियों, कोच और यहां तक कि पीसीबी अध्यक्ष तक से पूछे जा रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच को लेकर एक पत्रकार ने सवाल पूछा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

बता दें नसीम शाह से पत्रकार ने सवाल पूछा कि ”ऐसी ही एक डेड विकेट फैसलाबाद में थी तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज डेनिस लिली ने गेंद कराते हुए कहा था कि जब मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट पर दफन किया जाए तो क्या आप समझते हैं कि ये ऐसी विकेट थी? इस पर नसीम ने तुरंत उन्हें ऐसा करारा जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी पत्रकारों की हंसी छूट गई। नसीम ने कहा-

”सर अब आप मुझे भी मारने के चक्कर में हैं? इस पर पत्रकार ने कहा- अल्लाह न करे। हालांकि पत्रकार को इस सवाल पर आयोजकों ने टोका तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा- मेरी टोपी देखकर ये न समझें, आप जब पैदा भी नहीं हुए होंगे, तबसे मैं स्पोर्ट्स जर्नलिज्म कर रहा हूं।”

17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने गई इंग्लैंड टीम पाकिस्तान टीम

बता दें पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs NEG) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेली जाएगी। जहां पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। वहीं दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये मुकाबला बेहद अहम है। 17 साल बाद इंग्लैंड पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेल रही है।