पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए 365 दिन में सब कुछ बदल गया, साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में बाबर की टीम सुपर हिट थी। लेकिन इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का टी-20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
बता दें फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम (PAK vs ENG) ने जोस बटलर की कप्तानी में अपने 12 साल के सूखे को खत्म कर विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की हार के बाद खिलाड़ियों के निराश होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Pakistan Cricket Team को इंग्लैंड के हाथों मिली 5 विकेटों से करारी शिक्सत

दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान (PAK vs ENG) को 5 विकेटों से करारी शिकस्त मिली है। जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान से 137 रन बनाए और इंग्लैंड टीम को 138 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को 5 विकेटों से जीत मिली।

वहीं पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) साल 2009 के बाद टी-20 विश्व कप का खिताब जीतना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम की सलामी जोड़ी खराब रही। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सभी खिलाड़ी हार के बाद उदास नजर आए। बता दें कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने हार के गम में आंसू बहाए, तो नसीम के चेहरे पर मायूसी दिखी। ऐसे में विश्व कप गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम में मातम पसर गया।
England win world cup. Go on boys #EnglandCricket #CricketWorldCup pic.twitter.com/9r2CYj1kCQ
— Beady (@beady1979) November 13, 2022