न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ पाक स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला, 153 रन पर सिमटी कीवी टीम 1

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज से टेस्ट सीरीज शुरू हो गई हैं. पहले टेस्ट मैच के दिन एक बार फिर से स्पिनर्स का जलवा देखने का मिला. जहाँ न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 153 रन ही बना के आउट हो गई. वही दिन का खेल खत्म होने के तक पाकिस्तान के बल्लेबाज़ भी कुछ ख़ास नही कर सके है.

न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ हुए फेल 

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैण्ड बल्लेबाजों का विकेट पर पैर जमाना मुश्किल कर दिया. कप्तान केन विलियमसन किसी तरह 112 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 63 रन बना पाए. हेनरी निकोलस ने 28 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा टॉम लाथम (13), नील वेग्नर (12) और बीजे वाटलिंग (10) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने तीन विकेट अपने नाम किए,  जबकि मोहम्मद अब्बास, हसन अली, सोहेल ने दो-दो विकेट लिए. बिलाल आसिफ को एक सफलता मिली.

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ भी हुए फेल 

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को महज 153 रनों पर ही समेट दिया तो न्यूज़ीलैण्ड टीम के गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और दिन का खेल खत्म होने तक 59 रनों पर ही उसके दो विकेट गिरा दिए. स्टम्प्स तक हारिश सोहेल 22  और अजहर अली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 27 के कुल स्कोर पर इमाल उल हक (6) के रूप में खोया. उन्हें कोलिन ग्रांडहोमे ने अपना शिकार बनाया. इसी स्कोर पर ट्रैंट बोल्ट ने मोहम्मद हफीज (20) को पवेलियन भेज दिया.

ऐसे में अब कल के दिन देखना दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान की टीम किस तरह से न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हैं. फिलहाल पाकिस्तान अभी भी न्यूज़ीलैण्ड के स्कोर से 94 रन पीछे है. वही अगर पिच की बात करें तो पिच पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिल रही है. ऐसे में कल स्पिनर्स फिर से महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं.