Zim Vs Pak: इन दिनों पड़ोसी देश पाकिस्तान की ए टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां पर उसे जिम्बाब्वे के ए टीम के साथ 6 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है जिसमें 5 मुकाबले हो चुके हैं और इसमें जिम्बाब्वे की टीम 3-2 से आगे चल रही है. बीते 25 मई को दोनों देशों के ए टीमों ने अपना 5वां वनडे मुकाबला खेला था जिसमें पाकिस्तान की ए टीम ने जिम्बाब्वे की ए टीम को 177 रनों से शिकस्त दे दिया था.
पाकिस्तान ने खड़ा किया था 314 रन का विशाल स्कोर
25 मई को जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के ए टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी का फैसला करते हुए इस अनआधिकारिक मुकाबले में पाकिस्तान की ए टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. और बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 314 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. पाकिस्तान के तरफ से इमरान बट ने 65 गेंदों में 64 रन, हसीबुल्लाह खान ने 77 गेंदों में 62 रन और उमर युसूफ ने 87 गेंदों में नाबाद 89 रन की शानदार पारी खेली थी.
137 रन पर ढेर हो गई जिम्बाब्वे
पाकिस्तान के ए टीम के द्वारा दिए गए 315 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम मात्र 137 रनों पर ही ढेर हो गई और पाकिस्तान की टीम से 5वें वनडे मुकाबले में 177 रनों से हार गई. जिम्बाब्वे के तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसी वजह से 5वें वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर दिया लेकिन जिम्बाब्वे अभी भी 3-2 से आगे है.
इस दिन होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला
जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की ए टीम के बीच हो रहे वनडे सीरीज के 5 मुकाबले हो चुके हैं और इस सीरीज का 6वां मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा. फिलहाल इस सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम 3-2 से आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया ने WTC फाइनल के लिए शुरू की तैयारियां, पहली बार नई जर्सी में नजर आए राहुल द्रविड़ एंड कंपनी