पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के बाद कुछ इस तरह रहे कश्मीर के न्यूज पेपर के हेडलाइंस 1
PC: GETTY IMAGES

चैंपियंस ट्राफी में भारत को पाकिस्तान के हाथों 180 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारत की इस हार के बाद जहाँ भारतीय दर्शक निराश हैं.वही कश्मीर के अलगाववादियों ने भारत की हार का जमकर जश्न मनाया. भारत की हार के बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज़ ने ट्वीट किया, कि पाकिस्तानको जीत की बधाई ! यहाँ पर लोग पाक की जीत का जश्न मना रहें है. वही कश्मीर में घरेलू अख़बार ने भी पाक को मिली जीत के बाद पाक जीत की बधाई दी.

जानिये क्या रही कश्मीर के न्यूज़पेपर की लीड 

Advertisment
Advertisment

कश्मीर रीडर

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के बाद कुछ इस तरह रहे कश्मीर के न्यूज पेपर के हेडलाइंस 2
photo credit : google

कश्मीर रीडर कश्मीर के आस पास के इलाके में पढ़ा जाता हैं. इस न्यूज़पेपर में पाकिस्तान की जीत के बाद उन्होंने पाक टीम की जश्न मानते हुए एक फोटो के साथ लिखा, कि पाकिस्तान की  जीत पर कश्मीर में भी खुशी का माहौल.

 कश्मीर इमेज्स 

कश्मीर इमेज्स ने भारत की हार के बाद लिखा कि पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से हुए फेल .    वीडियो: भारत को हराने के बाद राशिद लतीफ ने फिर शेयर की वीडियो, मनोज तिवारी और सहवाग को दिया ये संदेश

Advertisment
Advertisment

ग्रेटर कश्मीर 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के बाद कुछ इस तरह रहे कश्मीर के न्यूज पेपर के हेडलाइंस 3
photo credit : google

चैंपियंस ट्राफी में मिली हार के बाद ग्रेटर कश्मीर ने भी मीरवाइज़ उमर की तस्वीर के साथ लिखा कि पाकिस्तान ने भारत को हराया, कश्मीर में भी जश्न का माहौल है.

मीरवाइज ने जीत के बाद दी थी बधाई 

चैंपियंस ट्राफी में भारत के हारने के बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज ने पाकिस्तान टीम को बधाई दी थी. मीरवाइज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “पाक की जीत के बाद चारों तरफ आतिशबाजी हो रही हैं. ऐसा लगा हैं जैसे ईद पहले आ गई. पाक को जीत की बधाई !”. उनके इस ट्वीट के बाद गौतम गंभीर ने उनसे जमकर लताड़ा.       पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सचिन, सहवाग और गांगुली को छोड़ ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

गंभीर ने दी सलाह 

अलगाववादी नेता मीरवाइज के ट्वीट के बाद गंभीर ने उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट किया, कि “मीरवाइज मेरे पास तुम्हारे लिए एक सलाह हैं. तुम बॉर्डर पार क्यों नही चले जाते . वहां तुम्हे पटाखे भी मिलेगे. वहां ईद मना लेना. कहो तो मैं तुम्हारा बैग पैक करने में मदद कर दूँ .”