श्रीलंका और पाकिस्तान के बिच गाला में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है, अब पाकिस्तान भारत को पीछे छोड़ते हुए एशियाई टीमो में सबसे अधिक टेस्ट मैच जितने वाली टीम बन गयी है.

इसके पहले भारत और पाकिस्तान 122 टेस्ट मैच जीत के साथ संयुक्त स्थान पर थे, लेकिन श्रीलंका को 10 विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम है, जिसके नाम 123 टेस्ट मैच जितने का रिकॉर्ड है. भारत ने 488 टेस्ट मैचो में 122 टेस्ट मैच जीते है, जबकि पाकिस्तान ने 390 टेस्ट मैचो में 123 टेस्ट मैच जीता है, जबकि 110 में उसे हार का सामना करना पड़ा है, बाकी के मैच ड्रा रहे है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान और भारत के बाद श्रीलंका का स्थान आता है, जिसने 236 टेस्ट मैचो में से सिर्फ 71 में जीत हासिल की है, जबकि चौथे स्थान पर बांग्लादेश है, जिसने 91 में से 7 टेस्ट मैच जीते है. ऑस्ट्रेलिया 775 मैचो में से 364 मैच जीतकर शीर्ष पर बना हुआ है.

यहाँ पर सबसे अधिक टेस्ट मैच जीत के साथ सभी टीमो की सूची प्रदर्शित की गयी है:

टीम

मैच जीते

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया

364

इंग्लैंड

341

वेस्टइंडीज

164

साउथ अफ्रीका

144

पाकिस्तान

123

भारत

122

न्यूज़ीलैंड

81

श्रीलंका

71

ज़िम्बाब्वे

11

बांग्लादेश

7

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...