किसने कहा, एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है पाकिस्तान 1

एशिया कप का 14वां संस्करण 15 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान को प्रबल विजेता माना जा रहा है। इसके बारे में पाकिस्तान के बल्लेबाज असद शफीक ने ने अपनी राय रखी है।

क्या कहा शफीक ने

किसने कहा, एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है पाकिस्तान 2

Advertisment
Advertisment

टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए मध्क्रम की जिम्मेदारी संभालने वाले बल्लेबाज असद शफीक का मानना है कि पाकिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में है और वह एशिया कप पर कब्जा जमा सकती है। उन्होंने कहा

“पाकिस्तान के एशिया कप जीतने की संभावनाएं काफी प्रबल है।”

साथ ही उन्होंने लगता है कि ज़िम्बाब्वे में तीन देशों की त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ा है। यही वजह से की अब एशिया कप में भी टीम की जीत की सम्भावनाएं काफी ज्यादा हैं।

पाक टीम के लिए शानदार रहा है पिछला एक साल

किसने कहा, एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है पाकिस्तान 3

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान टीम के लिए पिछला एक साल काफी शानदार रहा है, खासकर सीमित ओवरों के खेल में। इस दौरान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। न्यूजीलैंड को उसी के घर में टी-20 सीरीज में हराया था।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर त्रिकोणीय सीरीज में भी जीत दर्ज की है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुए 5 मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। इसके बाद टीम का पूरा ध्यान एशिया कप जीतकर एशिया में अपनी बादशाहत कायम करने की होगी।

शफीक की हुई है सर्जरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में पर्थ में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद हाल ही में सिर में लगी चोट के बाद उनकी सर्जरी भी हुई है। इसके बारे में उन्होंने बताया कि ये अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्हें जल्द मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है।