Babar Azam: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आए दिन किसी न किसी विवाद के खबर को लेकर चर्चा मे बनी रहती है। अब इस विवाद मे पाकिस्तान टीम के कप्तान का नाम भी जुड़ गया है। जिसमे कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक MMS को लेकर काफी सुर्खियों मे बने हुए है। बाबर अब एक नई मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर अपनी टीम के एक साथी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड से अफेयर के आरोप लग रहे हैं। यह आरोप कुछ चैट और वीडियो के आधार पर लगाए जा रहे हैं। हालांकि इन आरोपों पर किसी तरह का आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है।
Babar Azam पर साथी प्लेयर की गर्लफ्रेंड से अफेयर का आरोप
कल से पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की किसी ने पर्सनल चैट और वीडियो लीक कर दी हैं जो अब वायरल हो रही है,वैसे इस वीडियो और फ़ोटोज़ मे ऐसा कुछ गलत नजर नहीं आ रहा है लेकिन आरोप यह लग रहे हैं कि वह साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड को यह मैसेज तक कर चुके हैं कि अगर वह उनके साथ बातचीत जारी रखती है तो टीम में उनके ब्वायफ्रेंड की जगह बनी रहेगी।
इसके साथ बाबर (Babar Azam) की कुछ रिकॉर्डिंग्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह सब फेक है या ऑरिजनल है, अभी तक ये साफ नहीं हुआ हैं। लेकिन इस आरोप के कारण बाबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है।
someone leaked Pakistan [email protected] Private Videos and Pics now #BabarAzam Turned off their comments #StayStrongBabarAzam pic.twitter.com/vkJOtHyJBi
— Noor (@Noor2k20) January 15, 2023
कई लड़किया लगा चुकी है यौन शोषण का आरोप
इस आरोप से पहले एक महिला ने भी बाबर (Babar Azam) पर यौन शोषण के आरोप लगा चुके है। जिसमे उस महिला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बाबर ने उनका यौन शोषण किया है और उन्हें धमकियां भी दीं। साथ ही उस महिला ने कहा था कि बाबर ने उनसे शादी के झूठे वादे किए थे। उस महिला के अनुसार बाबर ने उनका 10 सालों तक शोषण किया और जब वो प्रेग्नेंट हो गई तो मारपीट की और जान से मारने की ढंकिया तक दे डाली।
महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि, “बाबर आजम (Babar Azam)ने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था. उस वक्त बाबर आजम ने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था।” महिला के मुताबिक बाबर आजम उन्हें लंबे समय तक धोखा देते रहे और शादी झांसा देकर उनका 10 साल तक यौन शोषण करते रहे।
उस महिला के मुताबिक जब उन्होंने बाबर आजम को बताया कि वह प्रेग्नेंट है, तो बाबर (Babar Azam) ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उनका अबॉर्शन करवाया। पीड़िता ने कहा, “2017 में बाबर ने अपना नंबर भी चेंज कर लिया। इसके बाद भी 3 साल वे मेरा फायदा उठाते रहे। 2020 में उन्होंने मुझसे शादी करने से साफ मना कर दिया। ”
So this lady has made accusations against Babar Azam "he promised to marry me, he got me pregnant, he beat me up, he threatened me and he used me"
Video courtesy 24NewsHD pic.twitter.com/PTkvdM4WW2— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) November 28, 2020
Babar Azam के कंधे है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान
बाबर को हाल मे ही पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मैट का कप्तान बना दिया गया। इससे पहले बाबर वनडे और टी20 के कप्तान थे। बाबर अब तक 33 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 42.53 की औसत से 2169 रन बनाए हैं. वहीं, 80 वनडे मैचों में उन्होंने 56.84 की औसत से 3808 रन बनाए। बाबर ने 54 टी-20 मैच में 47.33 की औसत से 2035 रन बनाए हैं।