इंग्लैंड ने पाकिस्तान की बजाई बैंड, सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी 1

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच लीड्स में खेला गया. करो या मरो के मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 55 रन से हरा कर सीरीज में बरबरी कर ली है. आप को बता दे कि लॉर्ड्स में हुए पहले मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था.

बटलर ने खेली शानदार पारी 

Advertisment
Advertisment

Buttler smashed an unbeaten 80 as England finished with a lead of 189.

पहली पारी में पाकिस्तान को 174 पर ऑलआउट करने के बाद दूसरे दिन इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 302 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम के लिए बटलर ने 80 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 363 रन बनाए. पकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट अशरफ ने लिए. उन्होंने 3 विकेट हासिल किये. वही हसन अली, आमेर और अब्बास ने दो दो विकेट हासिल किये.

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ हुए फेल 

Bess picked up three wickets in the second innings.

Advertisment
Advertisment

पहली पारी की तरफ दूसरी पारी भी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. 20 रन के स्कोर पर अज़हर अली 11 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद सोहेल भी 8 रन बना के आउट हो गए. 42 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद इमाम उल हक और सलाहुद्दीन ने टीम को सँभालने की कोशिश की. इस दौरान दोनों ने 42 रन की साझेदारी की. लेकिन इमाम के 33 रन पर आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे रुक नहीं पाया.

टीम के कप्तान सरफराज सिर्फ 8 रन बना के आउट हो गए. वही पूरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 124 रन पर आउट हो गए. इंग्लैंड की तरफ से युवा स्पिनर बेस ने 3 विकेट हासिल किये. वही उनका साथ स्टार तेज़ गेंदबाज़ ब्राड ने दिया. उन्होंने भी तीन विकेट हासिल किये.

इस मैच में 80 रन की पारी खेलने वाले बटलर को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला. वही इस सीरीज में 10 विकेट लेने वाले मोहम्मद अब्बास को मैन ऑफ़ सीरीज मिली.