pakistan-cricket-board-announced-15-members-squad-for-asian-games-2023

एशियन गेम्स : इस साल एशियन गेम्स का आयोजन होना है। चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स का आयोजन होना है। इस बार एशियन गेम्स में एक बार फिर से क्रिकेट को बतौर खेल शामिल किया गया है। 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में भी क्रिकेट को बतौर खेल शामिल किया गया है। क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा में इस बार भारत की पुरुष और महिला दोनों ही टीमें खेलती हुई दिखाईं देंगी। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन गेम्स 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बार बड़े बदलाव करते हुए पूर्व कप्तान बिस्माह माहरूफ़ को टीम में जगह नहीं दी है। आपको बता दें एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम पर नजर डालें तो भारत की महिला क्रिकेट टीम से काफी मजबूत नजर आ रही है स्क्वाड। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिला है मौका।

Advertisment
Advertisment

निदा दार को दी गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, भारत से मजबूत दिख रहा पड़ोसियों का स्कॉड 1

एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान ने अपनी कमर कस ली है। 28 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी बतौर खेल शामिल किया गया है। एशियन गेम्स टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशियन गेम्स 2023 के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।

टीम की कमान 36 साल की दिग्गज ऑल राउंडर निदा दार के हाथों में सौंपी गई है। निदा दार इससे पहले टीम की उपकप्तान थी। वहीं एशियन गेम्स 2023 की टीम में पूर्व कप्तान बिस्माह माहरूफ़ की छुट्टी कर दी गई है।

इस वजह से बिस्माह माहरूफ़ ने नाम लिया वापस

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने एशियन गेम्स 2023 से हटने का फैसला किया है क्योंकि एशियन गेम्स के आयोजन के नियमों के अनुसार एथलीट अपने बच्चों को साथ नहीं ले जा सकते। ICC क्व वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहीं आयशा नसीम से एशियन गेम्स 2023 के ठीक पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी है। वो इस टूर्नामेंट में खेलती हिन नजर नहीं आएंगी।

Advertisment
Advertisment

एशियन गेम्स के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम:

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, अनूशा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नाशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी

Also Read : दूसरा टेस्ट खत्म होते ही टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.