अफगानिस्तान बोर्ड के बयान पर पाकिस्तान बोर्ड ने दिया करारा जवाब 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्ता के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के रद्द होने की वजह को खारिज किया है। इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था, कि काबुल और लाहौर में हुए बम धमाके की वजह से दोनों देशों के बीच होने वाली टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में पाकिस्तान को असुरक्षित बताया था। वहीं पाक बोर्ड ने इसका करारा जवाब दिया है।

फेसबुक पेज आतंकी घटना का जिक्र –

Advertisment
Advertisment

काबुल और लाहौर में हुए बम धमाकों के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा था, कि हम पाकिस्तान के साथ टी-20 सीरीज रद्द करते हैं। इस पोस्ट में बोर्ड ने सीरीज रद्द करने की वजह सुरक्षा कारण लिखा था। बोर्ड ने लिखा था कि हम पाकिस्तान के साथ मैत्री मैच खेलने के इच्छुक थे। लेकिन लगातार हो रहे बम धमाकों की वजह से यह संभव नहीं है। हम इस बात से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं, कि बॉर्डर पर हालात सामान्य नहीं हैं। हम पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कवाद कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने के बाद गंभीर के बाद अब हरभजन सिंह ने भी तोड़ी चुप्पी और इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

पाक बोर्ड ने दिया करारा जवाब –

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका करारा जवाब दिया है। पाक बोर्ड ने कहा, हम आतंकी घटना में हताहत हुए परिवारों के प्रति सहानुभूती व्यक्त करते हैं। हम अफगान बोर्ड के दिए गैर जिम्मेदाराना बयान को खारिज करते हैं। पीसीबी ने अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को हमेशा साथ दिया है। उनके विकास में भी सहयोग किया है। इसके अलावा अनेकों अफगानी शरणार्थियों को पाकिस्तान में जगह दी और पहली बार क्रिकेट खेलना सिखाया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने अफगानी खिलाड़ियों को खेल की कई तकनीक भी सिखायी हैं।

इस तरह होनी थी सीरीज –

Advertisment
Advertisment

दरअसल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी-20 मैचों की सीरीज खेला जाना तय हुआ था। यह एक अनुबंध था, जिसमें दोनों ही टीमों को जुलाई और अगस्त में टी-20 मैचों में सीरीज खेलनी थी। लेकिन अफगान बोर्ड ने अपने बयान में कहा है, कि वो पाकिस्तान के साथ टी-20 मैचों की सीरीज नहीं खेलेंगे। अफगान बोर्ड ने इसके पीछे सुरक्षा कारण बताया है, क्योंकि हाल ही में काबुल और लाहौर में बम धमाके हुए हैं। टी-20 सीरीज इन दोनों ही जगहों पर खेली जानी थी।  स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन को आईसीसी करेगा एक ऐसे सम्मान से सम्मानित, जिसे आजतक कोई श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं हासिल कर सका

चैम्पियंस ट्रॉफी में पाक टीम –

इन खबरों के इतर पाकिस्तान टीम इन दिनों इंग्लैंड में है। यहां विश्व की आठ दमदार टीमों के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का पहला मैच 4 जून को भारत के खिलाफ है। वहीं दूसरा मैच 7 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है और तीसरा मैच 12 जून को श्रीलंका के खिलाफ है। इन मुकाबलों के बाद दो सेमी फाइनल मैच खेले जायेंगे, जो कि 14 जून और 15 जून को खेले जायेंगे। इसके बाद फाइनल मुकाबला 18 जून को खेला जायेगा।