IPL 2022 all 10 teams captain pbks kkr rr csk mi lsg dc srh gt rcb

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई की बढ़ती ताकत और रूतबे से जलन होती है। भारतीय क्रिकेट का विश्व क्रिकेट पर वर्चस्व के साथ ही आईपीएल की बढ़ती जा रही शोहरत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को रास नहीं आती है, जो किसी ना किसी तरह से बीसीसीआई को नीचा दिखाने की कोशिश करती रहती है।

पीसीबी करना चाहता है आईपीएल के फ्लॉप

आज मौजूदा दौर में टी20 क्रिकेट लीग की बात करें तो बीसीसीआई के बैनर तले होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग ने एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन पीसीबी की मंशा है कि आईपीएल को पाकिस्तान सुपर लीग से कमतर कर दें।

Advertisment
Advertisment

Mumbai Indians best fast bowler ipl 2022

विश्व क्रिकेट के लगभग तमाम टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने में सबसे ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं, तो वहीं पीसीबी के पीएसएल को लेकर इतने ज्यादा बड़े नाम उत्साहित नहीं रहते हैं।

रमीज राजा का दावा PSL से IPL को करेंगे फ्लॉप

इसी बीच से पीसीबी के चीफ रमीज राजा को जलन सी होने लगी है, तभी तो उन्होंने कहा कि पीएसएल को ऐसा बना देंगे कि फिर देखते हैं आईपीएल कौन खेलने जाता है। रमीज राजा अब नया प्लान तैयार करने की बात कर रहे हैं, जिससे पीएसएल से राजस्व बढ़े।उन्होंने दावा किया कि आईपीएल से भी ज्यादा पीएसएल की तरफ खिलाड़ी आकर्षित होंगे।

पीसीबी चीफ रमीज राजा का आईपीएल को फ्लॉप करने का प्लान, कहा, "देखता हूं कौन खेलने जाता है आईपीएल" 1

Advertisment
Advertisment

क्रिकइंफो पर रमीज राजा ने कहा कि “हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए नई प्रापर्टी बनाने की जरूरत है। हमारे पास पीएसएल और आईसीसी फंड के अलावा कुछ भी नहीं है। अगले साल से मॉडल पर बहस चल रही है। मैं इसे अगले साल से नीलामी मॉडल में बदलना चाहता हूं।” 

PSL में करेंगे ऐसा कि देखते हैं कौन खेलता है IPL

उन्होंने आगे कहा कि ”बाजार की ताकतें अनुकूल हैं, लेकिन हम इस पर चर्चा करने के लिए फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बैठेंगे। यह पैसे का खेल है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट अर्थव्यवस्था बढ़ती है, तो हमारा सम्मान बढ़ेगा। उस वित्तीय अर्थव्यवस्था का मुख्य चालक है पीएसएल। अगर हम पीएसएल को नीलामी मॉडल में लेते हैं, पर्स बढ़ाते हैं, तो मैं इसे आईपीएल ब्रैकेट में डाल दूंगा। और फिर हम देखेंगे कि पीएसएल की बजाय आईपीएल खेलने के लिए कौन जाता है।”

पीसीबी चीफ रमीज राजा का आईपीएल को फ्लॉप करने का प्लान, कहा, "देखता हूं कौन खेलने जाता है आईपीएल" 2

पीसीबी चीफ ने कहा ‘हर टीम का पर्स बढ़ेगा और अगर वे सुधार करना चाहते हैं, तो उन्हें पैसा खर्च करना होगा। जब आप ड्राफ्ट सिस्टम से इस पर जाते हैं, तो दुनिया के टैलेंट अचानक आपके लिए उपलब्ध हो जाते हैं। मैंने कुछ फ्रेंचाइजी मालिकों से बात की है। वे इसके साथ प्रयोग करने में काफी खुश हैं। मैं दूसरों से भी बात करूंगा। लेकिन यह मेरी विश लिस्ट में सबसे ऊपर है।”