अब्दुल कादिर

इंग्लैंड एंड वेल्स में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान का सफर लीग मैचों में ही खत्म हो गया। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सफर कुछ खासा अच्छा नहीं रहा और टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई भी नहीं कर पाई। अब इसके बाद पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का मानना ​​है कि मुख्य कोच मिकी आर्थर ने “पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है”

अब्दुल कादिर ने मिकी आर्थर पर लगाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बर्बाद करने का आरोप 1

Advertisment
Advertisment

सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कप पाई टीम

पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जिसपर अब्दुल कादिर ने मिकी आर्थर को जिम्मेदार ठहराया। कादिर की इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइन न कर पाने के कारण मुख्य कोच के रूप में आर्थर के भविष्य के बारे में कई अटकलें लगाए जा रहे हैं।

मिकी आर्थर ने की काबिल खिलाड़ियों की अनदेखी

कादिर ने मिकी आर्थर पर योग्य खिलाड़ियों की अनदेखी करने के लिए हमला करते हुए कहा-

उमर अकमल, अहमद शहजाद और पूर्व कप्तान सलमान बट जैसे खिलाड़ियों को छोड़ने या उनकी अनदेखी करना ठीक नहीं था। तीनों घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनमें से किसी को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने के लायक नहीं माना गया।

पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। हालांकि न्यूजीलैंड व पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास 11 प्वॉइंट्स थे लेकिन ब्लैक कैप बेहतर रन रेट की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंच गई।

कादिर ने ठहराया आर्थर को जिम्मेदार

कादिर ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा-

Advertisment
Advertisment

मिकी आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर दिया। उन्होंने अहमद शहजाद, सामी असलम, सलमान बट, उमर अकमल, सोहेल खान और कई अन्य लोगों को टीम में जगह नहीं दी। इन खिलाड़ियों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आगे ले जाने की क्षमता व अनुभव था।

“भले ही इन खिलाड़ियों के साथ अनुशासनात्मक मुद्दे थे, पीसीबी की यह जिम्मेदारी है कि वे आचार संहिता बनाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इन खिलाड़ियों को चेतावनी दें।”