पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 67 रनों से दी मात, सालों बाद अपनी धरती पर पहली बार चमके ये खिलाड़ी 1

पाकिस्तान में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सोमवार को इंटरनेशनल मैच की एक बार फिर से शुरुआत हो चुकी है। जब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान श्रीलंका को 67 रनों से हराने के साथ ही जीत के साथ शुरुआत की।

पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हराया

पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद दूसरा मैच भी कराची में ही सोमवार को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को आसानी से 67 रन से मात दी।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 67 रनों से दी मात, सालों बाद अपनी धरती पर पहली बार चमके ये खिलाड़ी 2

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई। और पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

पाकिस्तान ने बाबर आजम के शतक की मदद से किया  305/7 का स्कोर

कराची के नेशनल स्टेडियम में ही होने वाले पहले मैच के बारिश से धुल जाने के बाद दूसरा मैच इसी मैदान पर खेला गया। जहां पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन जोड़े। इस ठोस शुरुआत के बाद इमाम उल हक 31 रन बनाकर आउट हो गए।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 67 रनों से दी मात, सालों बाद अपनी धरती पर पहली बार चमके ये खिलाड़ी 3

Advertisment
Advertisment

इसके कुछ देर बाद 104 रनों के स्कोर पर फखर जमान भी 54 रन की पारी खेल चलते बने। यहां से बाबर आजम और हैरिस सोहेल ने 111 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। हैरिस सोहेल टीम के 215 रन के स्कोर पर 40 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन बाबर आजम ने अपना शतक पूरा किया। बाबर के 115 और  नीचले क्रम प इख्तिखार अहमद के 32 रनों की मदद से पाक ने 50 ओवर में 305 रन बनाए।

श्रीलंका की पारी 238 रन के स्कोर पर हुई ढेर, पाक के लिए शिनवारी ने दिखाया दम

श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टीम के सामने पाकिस्तान के द्वारा रखा गया ये लक्ष्य इतना आसान नहीं था और इसका असर शुरुआत से ही देखने को मिला। श्रीलंका की शुरुआत बहुत ही खराब रही और पहला विकेट 18 रन के स्कोर पर गिरने के बाद तो विकेट की पतझड़ लग गई और देखते ही देखते लंका ने 22 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट खो दिए।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 67 रनों से दी मात, सालों बाद अपनी धरती पर पहली बार चमके ये खिलाड़ी 4

श्रीलंका पर एक बड़ी हार का खतरा मंडराने लगा लेकिन इसके बाद शेहान जयसूर्या और दासुन शनाका ने छठे विकेट के लिए 183 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इससे उम्मीद जरूर जगी लेकिन 205 के स्कोर पर ही पहले शेहान जयसूर्या के 96 और फिर शनाका के 68 रनों के स्कोर पर आउट होने के साथ ही उम्मीदें भी खत्म हो गई और इसके बाद श्रीलंका की बची पारी भी 46.5 ओवर में 238 रन के स्कोर पर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए शिवनारी ने 5 विकेट हासिल किए।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।