Pakistan

इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENGLAND vs PAKISTAN) के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली गई थी. जहां पाकिस्तान की टीम को मेजबान इंग्लैंड के सामने 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस काफी निराश नजर आए जो कि होना लाज़मी था. दरअसल, आपको बता दें कि, इंग्लैंड इस सीरीज़ में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी दोयम दर्जे की टीम लेकर खेला था.

जिसमें बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इकलोते अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे, मगर बावजूद इसके पाकिस्तान की पूरी टीम ने इंग्लैंड के सामने घूटने टेक दिए थे. जिसके बाद एक पाकिस्तानी फैनगर्ल (Pakistan Fangirl) ने मैदान से बाहर आकर टीम के प्रदर्शन पर काफी मजेदार रिएक्शन दिया था. चलिए आपको भी दिखाते हैं..

Advertisment
Advertisment

निराश हुई Pakistan Fangirl का फूटा गुस्सा

England vs Pakistan, Live Streaming: When And Where To Watch ENG vs PAK 3rd ODI Match At Edgbaston

तीन मैचों की इस सीरीज़ में मिली शर्मनाक हार ने पाकिस्तानी फैंस को भी काफी निराश किया है. जहां इस हार के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक पाकिस्तानी फैनगर्ल (Pakistan Fangirl) हार पर अपनी निराशा दिखाते हुए खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा फूटती नजर आ रही है. गौरतलब है कि, इस लड़की के मज़ाकिया अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/tv/CRWTWvaBKqj/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वायरल वीडियो में ये पाकिस्तानी फैनगर्ल (Pakistan Fangirl) कह रही है,  ‘मैं बड़े अफसोस के साथ कहना चाहती हूं कि पाकिस्तान ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा, मेरा बहुत दिल दुखा, ये तीनों वनडे हार गए, इनका मैच देखने के लिए मैंने अपना स्कूल भी मिस किया.’ इस लड़की की इन बातों को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा, ठीक वैसे ही जैसे 2019 विश्व कप के दौरान एक पाकिस्तानी फैनबॉय का वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisment
Advertisment

PAK vs ENG

ENG vs PAK Dream11 Team Prediction: Check Captain, Vice-Captain And Probable Playing XIs For Today's England vs Pakistan 1st T20I, July 16 11:00 PM IST

इंग्लैंड और पाकिस्तान इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENGLAND vs PAKISTAN) के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट हराकर तीन मैचों की इस सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम किया था. मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50.0 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 48.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए थे.