खैर, जो भी हो इस टीम ने खुद स्वीकार किया है, कि उनकी यह टीम विश्वकप के लिए उनकी पसंदीदा टीम नहीं है, पाकिस्तान के कोच वकार युनिश ने कहा, जो भी हो लेकिन पाकिस्तान टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरह विश्वकप के लिए प्रशसंको की पसंदीदा टीम नहीं है.

जैसा की विश्वकप 2015 अगले महीने 14 फरवरी से न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है, जिसकी तैयारी को ध्यान में रखते हुए, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाडियों को न्यूज़ीलैंड की पिचों और वातावरण को समझने के लीये 2 वनडे मैचो की सीरीज का आयोजन किया है, पाकिस्तान 31 जनवरी और 3 फरवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 वनडे मैचो की सीरीज खेलेगा, पाकिस्तान का पहला मैच 15 फरवरी को चिर-प्रतिद्वन्दी भारत है, जिसकी तैयारी में पाकिस्तान टीम पुरे तरह से लगी हुई है.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा:

“मुझे ख़ुशी है, कि विश्वकप के लिए हम उतने प्रसिद्ध नहीं है, क्यूंकि जो प्रसिद्ध होते है उनके उपर ज्यादा दबाव होता है, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ता है, हम पिछली बार भी उतने प्रसिद्ध नहीं थे फिर भी हमने अच्छा खेला और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.”

यह सिर्फ एक संयोग की बात है, कि 2011 विश्वकप के दौरान वकार युनिश ही पाकिस्तान टीम के कोच थे और पाकिस्तान सेमीफाइनल में भारत के हाथो हार गयी थी.

वकार ने कहा:

Advertisment
Advertisment

“निश्चित रूप से जो टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की उछाल भरी पिचों पर अच्छा खेलती है, वो हमसे ज्यादा ही प्रसिद्ध और पसंदीदा होगी, लेकिन हमे इस विश्वकप से बहुत सारी आशायें है.”

वकार युनिश ने यह भी स्वीकार की इस समय पाकिस्तान टीम इंजरी (चोट) से जूझ रही है, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान मंगलवार को अभ्यास के दौरान मांसपेसियो की खिचाव से चोटिल हो गये थे, लेकिन MRI रिपोर्ट के अनुसार 1 हफ्ते के अंदर वो पूरी तरह से फिट हो जायेंगे. उन्होंने कहा: “हाँ, पिछले कुछ महीनो से हम इंजरी से जूझ रहे है, हमारे तेज गेंदबाज लगातार चोटिल होते जा रहे है, और अभी हाल ही में जुनैद खान के चोटिल होने से हमे काफी बड़ा सदमा पहुंचा है, अगर आप के खिलाडी चोटिल होते है, तो निश्चित रूप से आप आगे नहीं बढ़ सकते. ये हमारे लिए चिंता का विषय है.”

विश्वकप के अपने बीते लम्हों को याद करते हुए, जब उनकी टीम उनकी अगुवाई में 2003 विश्वकप के दौरान साउथ अफ्रीका में पहले ही दौर में बाहर हो गयी थी, उन्होंने कहा: “इसमें कोई शक नहीं है, कि मैंने उस त्र्घ का विश्वकप कभी अपने जीवन में देखा है.”

पाकिस्तानी कोच वकार युनिश ने कप्तान मिस्बाह-उल-हक और आल राउंडर शाहिद अफरीदी पर विश्वास जताते हुए कहा, इसमें कोई शक नहीं है, कि ये दोनों खिलाडी सबसे बेहतरीन फार्म में है, और हमे इनसे आशा है, मै आशा करता हूँ कि ये दोनों पाकिस्तान की विश्वकप की एक नई ऊंचाई तक ले जाने में हमारी मदद करेंगे.

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...