ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए हुई पाकिस्तान टीम की घोषणा 1

मेलबर्न टेस्ट में पारी और 18 रनों से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है और फिर से इसमें पुराने खिलाड़ियों को मौका मिला है.

पाकिस्तान टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही जिसके दो मैच हो चुके हैं और दोनों में उसे हार मिली है. टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान टीम को कंगारुओं के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए पाक क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विराट कोहली से खुद की तुलना करने पर प्रसंशको ने जमकर उड़ाया पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद का मज़ाक

चोटिल होने के बाद मोहम्मद इरफ़ान को एक बार फिर से टीम में जगह मिली है. उमर अकमल जोकि 2015 विश्व कप के बाद से टीम का हिस्सा नही बन पाए हैं उन्हें भी टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलाया गया है.

अकमल ने पाकिस्तान टीम के लिए अपना आखिरी मैच 2015 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ही खेला था और अब काफी लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर से कंगारुओं के विरुद्ध ही मैदान पर खेलने के लिए अकमल काफी उत्सुक हैं.

यह भी पढ़े : मेलबर्न टेस्ट : पहली पारी में इतिहास रचने वाले अजहर अली हुए बुरी तरह से घायल, होना पड़ा मैदान से बाहर

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जायेगा जिसके लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यों की टीम कुछ इस प्रकार है :

टीम : अजहर अली (कप्तान ), शर्जील खान, बाबर आजम, शोएब मालिक,असद शफीक, उमर अकमल, सरफराज खान (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, हसन अली, राहत अली, मोहम्मद इरफान.