OMG!!!!! ड्रेसिंग रूम तक पहुंचा पाकिस्तानी प्रशंसक और फिर खिलाड़ियों के साथ किया ये हरकत, सुन आपको भी नहीं होगा यकीन 1

कराची: पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच काफी विवादों में रहा। लीग का फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने को लेकर काफी विवाद हुआ। इसके चलते कई विदेशी खिलाड़ियों ने फाइनल मैच खेलने से मना भी कर दिया था। खिलाड़ियों को सुरक्षा व्यवस्था पर संदेह था। क्योंकि आये दिन पाकिस्तान में बम धमाके व आत्मघाती हमले होते रहते हैं।   विराट और स्मिथ के बीच चले आ रहे विवाद पर साऊथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने तोड़ी चुप्पी, माँगा आईसीसी से जवाब

बहरहाल फाइनल मैच तो हो गया लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गई। पीएसएल का फाइनल मैच पेशावर जालमी और क्वेटा के बीच खेला गया। वहीं मैच से पहले ही पेशावर जालमी टीम के ड्रेसिंग रूम में एक व्यक्ति घुस आया। जबकि पीसीबी ने सभी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा देने का वादा किया था। हालांकि बाद में उसे सुरक्षा कर्मियों ने बाहर निकाल दिया था।  यह मामला तब प्रकाश में आया जब इंग्लैण्ड के खिलाड़ी डेविड मलान ने इसकी सूचना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी।

Advertisment
Advertisment

लाहौर में पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ”इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिये हैं। यह मामला कुछ ही दिन पहले पता चला है। इस मामले की जांच की जायेगी और यह पता लगाया जायेगा कि वह व्यक्ति कैसे ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया। सुरक्षा कर्मियों ने कहां चूक कि इसे पता लगाया जायेगा।”    इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हसीब हमीद कों लेकर आपस में भिड़े मोहम्मद अजहरुद्दीन और संजय मांजरेकर

इंग्लैंड के खिलाड़ी मलान के मुताबिक वह व्यक्ति बिना किसी अनुमति के ड्रेसिंग रूम में घुस आया और खिलाड़ियों से सेल्फी लेने के साथ ऑटोग्राफ मांगने की इच्छा जाता रहा था।

महत्वपूर्ण बात यह है कि फाइनल मैच में खिलाड़ियों की सुरक्षा में 12,000 पुलिस कर्मियों  के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात थी। इसके बावजूद खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक व्यक्ति पहुंच आया।