दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 3 महीने बाद दिग्गज खिलाड़ी की वापसी 1

पाकिस्तान की टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद पाक टीम दक्षिण अफ्रीका के दौर पर जायेंगे। वहां टीम 26 दिसम्बर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। 16 सदस्यी पाक टीम में कुछ समय पहले चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज फखर जमान की वापसी हुई है।

मोहम्मद आमिर की वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 3 महीने बाद दिग्गज खिलाड़ी की वापसी 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है। आमिर ने अपने अंतिम अन्तरराष्ट्रीय मैच एशिया कप में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। एशिया कप में आमिर की जमकर धुनाई हुई थी और उन्हें के भी विकेट नहीं मिला था।

टीम से ड्रॉप होने के बाद आमिर ने पाकिस्तान की घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। ड्रॉप होने के बाद खेले गये 4 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 23 विकेट चटकाए हैं। इसी वजह से टीम में उनकी वापसी हुई है।

5 तेज गेंदबाज को मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 3 महीने बाद दिग्गज खिलाड़ी की वापसी 3

दक्षिण अफ्रीका में सीरीज होने की वजह से पाकिस्तान टीम में 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गयी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहे ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

तेज गेंदबाजों में मोहम्मद आमिर के अलावा हसन अली, मोहम्मद अब्बास, फहीम असरफ और शाहीन शाह अफरीदी को जगह मिली है। अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ही टेस्ट डेब्यू किया है।

26 दिसम्बर से शुरू है सीरीज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, 3 महीने बाद दिग्गज खिलाड़ी की वापसी 4

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में खेला जायेगा वहीं दूसरा मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जायेगा। तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने कल ही अपने टीम का ऐलान किया था।

इस प्रकार है पाकिस्तान की टीम:

इमाम उल हक, फखार जामन, शान मसूद, अजहर अली, हारिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आज़म, सरफराज अहमद (कप्तान), एम रिज़वान, यासीर शाह, शादाब खान, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, मोहम्मद अमीर, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी