पाकिस्तान

विश्व कप शुरू होने में अब सिर्फ 9 दिन रह गये है. पाकिस्तान की टीम ने इससे पहले मात्र 1992 में इमरान खान की कप्तानी में विश्व कप खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. इस बार पाकिस्तान टीम की कप्तानी सरफराज अहमद के हाथों में हैं. पाकिस्तान की टीम ने आज अपनी विश्व कप टीम की घोषणा कर दी है.

रिजर्व खिलाड़ियों के नामों की पाकिस्तान टीम ने की घोषणा

पाकिस्तान

Advertisment
Advertisment

 

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप में यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है, तो उसकी जगह आप रिजर्व खिलाड़ियों के पूल में शामिल खिलाड़ी को ही ले सकते हो. विश्व कप शुरू होने से पहले आपको रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को देनी होती है. पाकिस्तान की टीम ने आज ही विश्व कप के लिए अपनी फाइनल टीम आईसीसी को दी है.

इससे साथ ही पाकिस्तान की टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा की है. जिनमें विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, आबिद अली और फहीम अशरफ को शामिल किया है. आबिद अली और फहीम अशरफ इससे पहले पाकिस्तान के विश्व कप टीम का हिस्सा थे.

बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रही है पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की किया घोषणा, इन 3 को मिली जगह 1

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ महीनों से एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रही है. हाल में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड की टीम से 5 एकदिवसीय मैचों के सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था.इस सीरीज में एक मैच बारिस के कारण नहीं हो पाया था.

इससे पहले सरफराज की टीम को अपने घरेलु मैदान यूएई में ऑस्ट्रेलिया की टीम से 5 एकदिवसीय की सीरीज में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था. विश्व कप से ठीक पहले इस तरह का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान खेलेगी विश्व कप का अपना पहला मैच

पाकिस्तान

इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. इस विश्व कप का सबसे बड़ा मैच 16 जून को होगा जब भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम आपस में टकराएंगी.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें