2019 के विश्वकप से बाहर हो सकती है पाकिस्तान की टीम, वजह काफी दिलचस्प 1
Pakistan players stand dejected during the ICC Champions Trophy, Group B match at Edgbaston, Birmingham. (Photo by Mike Egerton/PA Images via Getty Images)

इस समय भले ही विश्व क्रिकेट की टॉप आठ टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने में व्यस्त हो, लेकिन उनकी निगाहें इस समय 2019 के वर्ड कप पर भी है, जो कि इंग्लैंड में ही खेला जाना है और इसके लिए इस साल सितम्बर के महीने की आखिरी तारीख तक जो भी टॉप की आठ टीम होंगी वे वर्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर जायंगे लेकिन अंतिम दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड से होकर गुजरना पड़ेगा इस बार 2019 में होने वाले वर्ड कप में सिर्फ 10 टीमें ही हिस्सा ले रही है.पाकिस्तान के विश्वविजेता कप्तान इमरान खान पर मैच फिक्सिंग को लेकर लगे संगीन आरोप, यह मैच था फिक्स

पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के अगले दोनों मैच जीतने होंगे

Advertisment
Advertisment

CRICKET-CT-2017-IND-PAK : News Photo

यदि पाकिस्तान टीम को 2019 के वर्ड में सीधे क्वालिफाई करना चाहती है, तो उसे चैम्पियंस ट्रॉफी में बचे अपने अगले दोनों ही मैच जीतने होंगे यदि वे ऐसा नहीं कर पाते है, तो उनके लिए 2019 के वर्ड कप की राह बेहद ही मुश्किल हो जाएगी, क्योकि भारत से हारने के बाद उनका चैम्पियंस ट्रॉफी में आगे की राह और भी कठिन हो गयी है और उन्हें अगला मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है जो कि काफी कठिन होंगे पाकिस्तान टीम के हालिया फॉर्म को देखते हुए.

रैंकिंग में बांग्लादेश से भी नीचे है पाकिस्तान

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम इस समय आईसीसी की रैंकिंग में आठवे पायदान पर जिसमे उससे नीचे इस समय वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम है, यदि पाकिस्तान की टीम एक पायदान और नीचे जाती है, तो उसका चैम्पियंस ट्रॉफी से पत्ता भी कट सकता था, पाकिस्तान की टीम ने पिछले एक साल से वनडे क्रिकेट में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है, जिसका परिणाम ये हुआ कि एक समय विश्व कप जीतने वाली टीम के ऊपर विश्व कप से बाहर होने का खतरा भी मंड रहा है.आस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बीसीसीआई पर दिया ऐसा बयान, जिसे सुनकर खुश नहीं होगा कोई भी भारतीय

पाकिस्तान टीम का गिरता खेल का स्तर

India v Pakistan - ICC Champions Trophy - Group B - Edgbaston : News Photo

भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय के बाद कोई मैच हुआ था जिसको लेकर सभी फैन्स को ऐसी उम्मीद थी कि ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ और भारत की टीम ने इसे एकतरफा मुकाबला बना दिया, जिसके बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना होनी शुरू हो गयी, क्योकि इससे पहले जब भी ये दोनों ही टीम आमने सामने हुयी है, तो फैन्स को काफी रोमांचक मैच देखने को मिला है, इसलिए इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन देखकर उसके गिरते स्तर और भविष्य पर सवाल खड़ा करता है.

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान के पास नहीं है रैंकिंग सुधारने का मौका

CRICKET-CT-2017-IND-PAK : News Photo

यदि पाकिस्तान की टीम चैम्पियंस ट्राफी में अपने अगले दोनों ही मैच हार जाती है, तो उसके पास रैंकिंग सुधारने का मौका नहीं होगा वही इस चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर रहने वाली वेस्टइंडीज की टीम के पास रैंकिंग सुधारने का मौका होगा क्योकि उसे वनडे सीरिज खेलनी है और उसके पास पाकिस्तान से उपर आने का मौका होगा जिससे पाकिस्तान की टीम रैंकिंग में 9 वें पायदान पर आ जाएगी और उसके नीचे सिर्फ अफगानिस्तान की टीम ही बचेगी.वीरेंद्र सहवाग ने एक साल पहले ही ट्विट करके कर दी थी भारत की जीत की भविष्यवाणी, ये रहा सबूत