एशिया कप : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की हार तय! ये आँकड़े आपकों भी कर देंगे हैरान 1

भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच एशिया कप 2018 का पांचवा लीग मुकाबला खेला जाना हैं. इस मैच के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें तैयार हैं.

इस मैच से पहले हम आपकों एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देख पाकिस्तान की जीत तय मानी जा सकती हैं. जो रिकॉर्ड हम आपकों दिखायेंगे उस रिकॉर्ड को देखकर भारतीय टीम के प्रशंसक जरुर चिंता में पड़ जायेंगे.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान ने 2016 से युएई में लगातार जीते हैं 14 मुकाबले 

Pakistan beat Hong Kong by eight wickets

दरअसल, पाकिस्तान की टीम का युएई में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार हैं. साल 2016 से पाकिस्तान की टीम युएई में हारी नहीं हैं. पाकिस्तान ने साल 2016 से वनडे और टी-20 मुकाबलों को मिलाकर युएई में कुल 14 मैच खेले हैं और इन सभी मुकाबलों में उन्होंने जीत हासिल की हैं.

वनडे में 9 टी-20 में जीते हैं 5 मुकाबले 

Advertisment
Advertisment

एशिया कप : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की हार तय! ये आँकड़े आपकों भी कर देंगे हैरान 2

साल 2016 से पाकिस्तान ने युएई में कुल 9 वनडे मुकाबले खेले हैं और यह सभी 9 वनडे मैच पाकिस्तान की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं टी-20 में उन्होंने 1 फरवरी 2016 से युएई में कुल 5 मुकाबले खेले हैं और यह सभी टी-20 मुकाबले पाकिस्तान की टीम ने जीते हैं.

भारतीय टीम के लिए यह आँकड़े चिंताजनक 

Asia Cup: India will want big win over Hong Kong before confronting Pakistan (preview)

पाकिस्तान टीम के युएई में यह आँकड़े भारतीय टीम के लिए चिंताजनक जरुर हैं. भारतीय टीम को अगर पाकिस्तान की टीम को युएई में हराना हैं, तो उसे शानदार क्रिकेट का नमूना पेश करना होगा.

भारतीय टीम ने युएई में अपनी आखिरी सीरीज साल 2006 में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेली थी. यह सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी. इस सीरीज के बाद से भारत ने युएई में कोई सीरीज नहीं खेली हैं. हालाँकि, भारतीय टीम के खिलाड़ी 2014 का आईपीएल खेलने युएई जरुर गये थे.

भारतीय टीम और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के समर्थक चाहेंगे, कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाला यह मुकाबला एक रोमांचक मुकाबला हो.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul