Asia Cup, PAKvsAFG: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी मात 1


एशिया कप 2018 के सुपर-4 मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच को 3 विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने सुपर 4 की शानदार शुरुआत की। आज अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के उनके युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपना वनडे डेब्यू किया।

अफगानिस्तान ने संभाल कर की बल्लेबाजी

Asia Cup, PAKvsAFG: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी मात 2

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने धीमी शुरुआत की। पहले 10 ओवर में टीम ने सिर्फ 31 रन जोड़े और उसके दोनों सलामी बल्लेबाजी पवेलियन लौट चुके थे। दोनों को एशिया कप में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नवाज ने आउट किया। इसके बाद अफगान बल्लेबाजों से समझदारी से बल्लेबाजी की। 94 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान असगर और हाशमतुल्ला शाहिदी ने चौथे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। असगर के आउट होने के बाद शहीदी ने मोर्चा संभाला और टीम को 250 के पास पहुँचा दिया। अफगान टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 257 रन बनाये।

Asia Cup, PAKvsAFG: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी मात 3

अफगानिस्तान के लिए हाशमतुल्ला शाहिदी ने 97 और कप्तान असगर ने 56 गेंदों पर 67 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा अफरीदी को 2 और हसन अली को 1 विकेट मिला।

खराब शुरुआत के बाद संभली पाकिस्तान

Asia Cup, PAKvsAFG: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी मात 4

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम ने पहले ही ओवर में फखर जमान का विकेट खो दिया। इसके बाद लगा कि भारत के मैच की तरह पाक पारी जल्दी ही सिमट जाएगी लेकिन इमाम उल हक और बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़कर पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया और लगा कि वो पाकिस्तान को आसानी ले जीत दिला देंगे लेकिन इमाम 80 रनों की पारी खेलकर रन आउट हो गए। इसके 4 रन बाद ही बाबर आजम भी 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद पाकिस्तान के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। शोएब मालिक एक छोर पर टिके रहे और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मालिक ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 3 विकेट लिए जबकि मुजीब उर रहमान को 2 और मुल्बदीन नैब ने 1 विकेट मिला।