VIDEO: यासिर शाह का रन आउट देख नहीं रुकेगी हंसी, काफी अजीबोगरीब तरह से रन आउट हुआ ये खिलाड़ी 1

इस समय जहां भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने में व्यस्त चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्‍तान भी न्‍यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। बता दें ये सीरीज तीन टेस्ट मैचों की हैं।

जिसमें ये दोनों टीमें 1-1 के साथ बराबरी पर चल रही हैं। इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट अबू धाबी में खेला जा रहा है। इस मैच में पाक की टीम ने अपनी गलतियों के चलते न्‍यूजीलैंड की टीम पर बढ़त बनाने का मौका अपने हाथ से गवां दिया हैं।

Advertisment
Advertisment

लेकिन इस मैच के तीसरे दिन पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह का कुछ अजीब तरीके से आउट हो जाना इस समय सुर्ख़ियों का विषय बना हुआ हैं। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

74 रन की बढ़त के साथ 348 रन पर ऑलआउट हुई पाक

VIDEO: यासिर शाह का रन आउट देख नहीं रुकेगी हंसी, काफी अजीबोगरीब तरह से रन आउट हुआ ये खिलाड़ी 2
बता दे पकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी खेलते हुए 74 रन की बढ़त के साथ महज 348 रन पर ही सिमट गयी हैं। वही विरोधी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 274 रन अपने नाम किये थे।

वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने आयी पकिस्तान की टीम का अजहर अली के रूप में चौथा विकेट गिरा था। तब उनका स्कोर 286 रन था। जिसको देखते हुए ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि पाक की टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इस मैच में अपनी पकड़ बन लेगी।

Advertisment
Advertisment

जब जूता निकलने के चलते रन आउट हुए यासिर शाह

 

पाकिस्तान बनाम न्‍यूजीलैंड के इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मैच के तीसरे दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज का इतने अजीब तरीके के साथ आउट हो जाना इन दिनों सुर्खियों का विषय बना हुआ हैं। यासिर इस मैच के दौरान अपना दूसरा रन लेने के लिए भाग रहे थे।

लेकिन उसी दौरान उनका जूता उनके पैर से निकल गया। जिसके बाद वो न तो उस रन को पूरा कर पाए। और न न ही उन्होंने किसी भी तरीके की कोई कोशिश की। जबकि अगर वो चाहते तो डाइव भी लगाकर अपना रन पूरा कर सकते थे।

लेकिन उन्होंने समय रहते हुए भी ऐसा कुछ नहीं किया। जिसके चलते अंपायर ने उन्‍हें आउट करार दिया था। बस इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्‍स यासिर शाह के रनआउट का वीडियो खूब ट्रोल कर रहे हैं।

कप्‍तान सरफराज अहमद के साथ निभा रहे थे साझेदारी

VIDEO: यासिर शाह का रन आउट देख नहीं रुकेगी हंसी, काफी अजीबोगरीब तरह से रन आउट हुआ ये खिलाड़ी 3
बता दें पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक यासिर शाह सात विकेट गिरने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जिसमें वो पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के साथ साझेदारी निभा रहे थे।

तभी 133वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान ने एक लंबा शॉट लगाया था। उस समय वहां कोई फील्डिंग के लिए भी मौजूद नहीं था। ऐसे में दो रन आसानी से लिए जा सकते थे।

तभी उन्होने यासिर को दो रन की कॉल की। लेकिन अपने एक पैर का जूता निकलने के कारण शाह अपने उस रन को पूरा नहीं कर पाए। जिसके चलते वो आउट हो गए।