एशिया कप-2018 : पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर की भारत को धमकी, फाइनल में टीम इंडिया को हराएगा पाकिस्तान 1

यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में भारतीय टीम अपनी चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम को दो बार करारी शिकस्त दे चुकी है. पाकिस्तान टीम के कोच मिकी आर्थर को यकीन है कि इसका बदला पाकिस्तान फाइनल मुकाबले में लेगा.

ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान टीम को एक बड़ी हार दी थी. जबकि बीते रविवार को सुपर-4 मुकाबले में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की करली थी.

Advertisment
Advertisment

एशिया कप-2018 : पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर की भारत को धमकी, फाइनल में टीम इंडिया को हराएगा पाकिस्तान 2

वहीं पाकिस्तान को अभी बांग्लादेश के खिलाफ एक सुपर-4 का मैच खेलना है. इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद ही पाकिस्तान फाइनल में पहुंच सकेगा.

मिकी आर्थर ने कहा पाक लेगा बदला 

डेली टाइम्स के मुताबिक पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान सुपर फॉर मुकाबले में बांग्लादेश को हराएगा और इसके बाद भारत से फाइनल में बदला लेगा.

Advertisment
Advertisment

वहीं कोच मिकी ने माना कि 23 सितंबर को भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार उनके कोचिंग करियर की सबसे ख़राब हार थी. उन्होंने कहा कि अगर कुछ विकेट जल्दी मिल जाते तो उस समय परिस्थिति कुछ और हो सकती थी. उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया कि भारत ने पाकिस्तान को करारी हार दी.

एशिया कप-2018 : पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर की भारत को धमकी, फाइनल में टीम इंडिया को हराएगा पाकिस्तान 3

हालांकि कोच मिकी का मानना है कि इस टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करेगा. मिकी आर्थर 2016 में पाकिस्तान टीम के कोच के तौर पर नियुक्त किए गए थे. उनके कोचिंग के नेतृत्व में ही पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में हुई आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी-2017 में भारत को फाइनल में हराकर चैंपियन बनी थी.

पाकिस्तान टीम एशिया कप का आखिरी सुपर फॉर मुकाबला खेलने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को मैदान पर उतरेगा. दोनों टीमों ने सुपर4 के एक-एक मैच जीते हैं. जबकि एक-एक में हार मिली है. विजेता टीम ही फाइनल में भारत से भिड़ेगी.